बवाल में सड़क पर युवा और नाबालिग तो छतों से महिलाओं ने बरसाए थे पत्थर ?

संभल हिंसा: चार रास्तों से आई थी भीड़…बवाल में सड़क पर युवा और नाबालिग तो छतों से महिलाओं ने बरसाए थे पत्थर
संभल में हुए बवाल में शामिल आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। 
संभल में हुए बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है। अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें तीन नाबालिग भी हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा फुटेज देखकर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। जो आरोपी अपने घरों पर ताले लगाकर भाग निकले हैं, उनके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सड़कों पर पुलिस की गश्त के बीच बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
 
Sambhal Violence Police raids search accused Ran away from home information is being collected about relatives
संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान चंद मिनट में ही चार रास्तों से आई भीड़ मस्जिद के बाहर जुट गई थी। इसके अलावा छतों पर महिलाएं थीं। जब बवाल शुरू हुआ तो सड़क पर युवा और नाबालिग व छतों से महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट चलाकर बवाल को नियंत्रित किया। फिर कार्रवाई भी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने सात मुकदमे दर्ज कराए हैं।
Sambhal Violence Police raids search accused Ran away from home information is being collected about relatives
तीन महिला, तीन नाबालिग समेत 27 गिरफ्तार
रविवार रात से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। सोमवार तक तीन महिलाओं और तीन नाबालिगों समेत 27 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सोमवार को पुलिस टीमों ने उन घरों की सूची तैयार की है। साथ ही घरों से भागे लोगों के रिश्तेदारों की जानकारी जुटाकर वहां भी दबिश दी जा रही है। सोमवार देर रात तक पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश देती रहीं। पुलिस की टीमें हिरासत में लिए गए लोगों को फोटो दिखाकर पथराव करने वालों की पहचान कराने में जुटी हैं।
Sambhal Violence Police raids search accused Ran away from home information is being collected about relatives
देर रात पहुंचे एडीजी, मंडल भर के अधिकारियों के साथ की बैठक
बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा सोमवार देर रात संभल पहुंच गए और उन्होंने मंडल भर के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने आगे की रणनीति भी बनाई है। संभल में सीएए बवाल के दौरान एडीजी रमित शर्मा मुरादाबाद के आईजी थे। तब उन्होंने 15 दिन तक संभल में रहकर बवाल को शांत कराया था। मीटिंग में उन्होंने अफसरों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें बताया कि बवाल को कैसे शांत कराना है। उन्होंने डीआईजी मुनिराज जी और एसपी संभल के साथ ही अन्य अधिकारियों से भी अब तक की कार्रवाई और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। मंडल के अन्य जनपदों के पुलिस अधिकारी भी संभल पहुंच चुके हैं। 
 
Sambhal Violence Police raids search accused Ran away from home information is being collected about relatives
अफसरों ने फोर्स संग संभल में पैदल मार्च
शहर पूरी तरह शांत है, लेकिन पुलिस अधिकारी फोर्स संग सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। देर रात पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील भी की वह किसी अफवाह पर ध्यान न दें।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *