डीजीपी ने सभी रेंज आईजी, एसपी को दिए निर्देश:जिलों में हर मंगलवार थानों पर भी की जाए जनसुनवाई

डीजीपी ने सभी रेंज आईजी, एसपी को दिए निर्देश:जिलों में हर मंगलवार थानों पर भी की जाए जनसुनवाई

जिलों में हर मंगलवार को जनसुनवाई थाना स्तर पर भी की जाएं। इनमें आने वाली शिकायतों पर निष्पक्ष होकर फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम आदमी परेशान न हों। पुलिस की ओर से आम लोगों को दी जा रही सभी तरह की सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का रिव्यू करें और इनमें और कौन सी सेवाएं जोड़ी जा सकती हैं, ये तय किया जाए।

डीजीपी ने ये निर्देश मप्र के सभी पुलिस अधीक्षकों और जोनल आईजी को दिए हैं। कहा कि पुलिस स्टेशन पर सबसे ज्यादा आमजन पहुंचते हैं, इसलिए निचले स्टाफ को आमजन से अच्छा व्यवहार करने के लिए ताकीद करें। सख्ती केवल बदमाशों से हो।

अफसर समय-समय पर अपने कार्यक्षेत्र में औचक निरीक्षण करें और सुपरविजन नोट भी दें। अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड दें, लेकिन बुरे को दंडित करना भी जरूरी है। डीजीपी मकवाणा ने बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *