दुनिया में ऐसे डिजिटल क्रांति ला रहा इंडिया
पहले आधार, यूपीआई और अब ONDC… दुनिया में ऐसे डिजिटल क्रांति ला रहा इंडिया
ओएनडीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश दुनिया में डिजिटल क्रांति ला रहा है. पहले आधार कार्ड, यूपीआई पेंमेंट और अब ओएनडीसी के जरिए भारत डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ओएनडीसी की लोकप्रियता डिजिटल व्यापार के क्षेत्र में बढ़ रही है और प्रतिदिन इससे लगभग 5 लाख लेन-देन हो रहे हैं.
ओएनडीसी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष आरएस शर्मा ने अल्गोरंड इंडिया समिट 2024′ में बोलते हुआ कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) पहलों के जरिए डिजिटल पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसमें पहले आधार और UPI ने अपनी भूमिका निभाई थी. अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) जैसी पहल इसमें प्रमुख हैं. उन्होने बताया कि ओएनडीसी की लोकप्रियता डिजिटल व्यापार के क्षेत्र में बढ़ रही है और प्रतिदिन इससे लगभग 5 लाख लेन-देन हो रहे हैं.
लोग अभी इसकी खूबियां नहीं समझ रहें हैंउन्होंने आगे कहा कि ONDC ने न केवल लोकतंत्रीकरण किया है, बल्कि सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से लॉजिस्टिक्स को भी अलग किया है. उन्होंने कहा कि लोग अभी इसकी खूबियों को नहीं समझ पा रहें हैं, जैसे शुरू में आधार और यूपीआई को नहीं समझ पा रहे हैं. हालांकि, इसकी पहुंच धीरे-धीरे लोगों तक होगी. ओएनडीसी ने न केवल लोकतंत्रीकरण किया है, बल्कि सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से लॉजिस्टिक्स को भी अलग किया है. वह सब कुछ जिसे सूचीबद्ध किया जा सकता है और नेटवर्क पर लेन-देन किया जा सकता है.
सबको मिले मौका- ओएनडीसी प्रमुखउन्होंने आगे मार्केट पर कुछ कंपनियों के एकाधिकार पर बोलते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी को व्यापार का मौका मिले. उन्होंने कहा कि केवल एक Google, एक WhatsApp, एक Facebook और केवल कुछ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. हम ऐसे सिस्टम या समाधान नहीं चाहते हैं जो कुछ व्यक्तियों या संस्थाओं को अधिकार प्रदान करें. हम एक लोकतांत्रिक सिस्टम चाहते हैं, जिसके लिए DIP काम कर रहा है.