Travel Tips: सफर के दौरान फिजूलखर्ची से है बचना तो अपनाएं ये तरीके, अगली यात्रा के लिए बचाएं पैसे
मौज-मस्ती के चक्कर में कब और कैसे अधिक खर्च हो जाता है, पता ही नहीं चलता। क्या आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं? लेकिन थोड़ी-सी समझदारी दिखा कर आप अपनी यात्रा को बजट फ्रेंडली बना सकती हैं और एक नहीं, कई यात्राओं का मजा ले सकती हैं।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : istock
यात्रा करना तो सभी पसंद करते हैं, लेकिन अधिक खर्च होने के डर से कतराते भी हैं। तो क्यों न कुछ ट्रिक एंड टिप्स अपनाकर इसे बजट फ्रेंडली बनाया जाए! दिल्ली की रहने वाली निकिता को नई-नई जगहों पर घूमना-फिरना बेहद पसंद हैं। उनका मानना है कि दूसरों से किसी जगह के बारे में जिंदगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए! लेकिन जब भी वह दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने जाती हैं तो मौज-मस्ती के चक्कर में कब और कैसे अधिक खर्च कर देती हैं, पता ही नहीं चलता। अधिक खर्च के डर से निकिता अब यात्रा करने से कतराने भी लगी हैं और अपने आस-पास की जगहों पर ही घूमने की योजनाएं बनाती हैं, जिसमें उन्हें बिल्कुल भी मजा नहीं आता।
क्या आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं? लेकिन थोड़ी-सी समझदारी दिखा कर आप अपनी यात्रा को बजट फ्रेंडली बना सकती हैं और एक नहीं, कई यात्राओं का मजा ले सकती हैं।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : istock
अतिरिक्त शुल्क देने से बचें
यात्रा की शुरुआत अक्सर देरी से होती है, क्योंकि आप अंत तक बस यही सोचती रहती हैं कि जाएं या नहीं। इस वजह से आप अंत में ही टिकट बुक करती हैं और शुल्क बढ़ जाता है। आपको यह एक छोटी राशि लग सकती है, लेकिन फिजूलखर्ची की शुरुआत यहीं से हो जाती है। इसलिए यदि संभव हो तो इससे बचें।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : Social Media
सस्ती जगहें
हम जहां घूमने जाते हैं, उस जगह से अंजान होते हैं। इस वजह से महंगे होटल, रेस्त्रां में चले जाते हैं और अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। इसलिए आप जब भी यात्रा करें तो पहले योजना बनाएं। इंटरनेट और वहां के स्थानीय लोगों से आस-पास की सस्ती जगहों के बारे में जानने की कोशिश करें।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : istock
स्थानीय परिवहन
सफर के दौरान सबसे ज्यादा खर्च आने-जाने में ही होता है, इसलिए कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। आप जिस जगह घूमने की योजना बना रही हैं, उस जगह के सार्वजनिक परिवहन के बारे में जानकारी पहले से ही हासिल कर लें और इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप वहां के आम लोगों की जीवन-शैली को करीब से देख पाएंगी।
स्थानीय कार्यक्रम
कई कस्बों और शहरों में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत कम कीमत पर या मुफ्त में भी होते हैं। आप अपनी यात्रा के दौरान वहां के आम लोगों के साथ उनके कार्यक्रमों का लुफ्त ले सकती हैं और कभी न भूलने वाली याद ला सकती हैं।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : istock
खाने-पीने की चीजें
घूमने-फिरने की जगह पर खाने-पीने का सामान वैसे ही काफी महंगा होता है। कई बार यह न सिर्फ महंगा होता है, बल्कि स्वाद भी अच्छा नहीं होता है। इसलिए आप खाने-पीने थोड़ा बहुत सामान अपने साथ लेकर चलें, जिससे आपका पेट भी भर जाएगा और बजट भी नियंत्रण में रहेगा।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : Facebook/HelloTravelIndia
खरीदारी से बचें
आपका नई चीजों की तरफ आकर्षित होना स्वाभाविक है, लेकिन कोशिश करें कि यात्रा के दौरान शॉपिंग न करें। उस जगह की कोई एंटीक चीज लेना फिर भी ठीक है, लेकिन कपड़े, ज्वेलरी तो आप कहीं से भी सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं। ऐसी जगहों पर वैसे ही सामान महंगा होता है, इसलिए खरीदने से पहले जानकारी ले लें।
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : Istock
बजट बनाकर
आप किसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपना एक बजट बना लें। इसी बजट में आपको घूमने की जगह, ठहरने के लिए होटल, खाना-पीना और अन्य चीजों पर खर्च करना है। ज्यादातर लोग किसी दूसरी जगह सफर करने से पहले होटल से लेकर डिनर तक की बुकिंग एडवांस में कर देते हैं। यह न सिर्फ फिजूलखर्ची है, बल्कि इससे आपके बजट पर असर भी पड़ता है।