सफर के दौरान फिजूलखर्ची से है बचना तो अपनाएं ये तरीके !

Travel Tips: सफर के दौरान फिजूलखर्ची से है बचना तो अपनाएं ये तरीके, अगली यात्रा के लिए बचाएं पैसे
मौज-मस्ती के चक्कर में कब और कैसे अधिक खर्च हो जाता है, पता ही नहीं चलता। क्या आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं? लेकिन थोड़ी-सी समझदारी दिखा कर आप अपनी यात्रा को बजट फ्रेंडली बना सकती हैं और एक नहीं, कई यात्राओं का मजा ले सकती हैं।
Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi
यात्रा करना तो सभी पसंद करते हैं, लेकिन अधिक खर्च होने के डर से कतराते भी हैं। तो क्यों न कुछ ट्रिक एंड टिप्स अपनाकर इसे बजट फ्रेंडली बनाया जाए! दिल्ली की रहने वाली निकिता को नई-नई जगहों पर घूमना-फिरना बेहद पसंद हैं। उनका मानना है कि दूसरों से किसी जगह के बारे में जिंदगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए! लेकिन जब भी वह दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने जाती हैं तो मौज-मस्ती के चक्कर में कब और कैसे अधिक खर्च कर देती हैं, पता ही नहीं चलता। अधिक खर्च के डर से निकिता अब यात्रा करने से कतराने भी लगी हैं और अपने आस-पास की जगहों पर ही घूमने की योजनाएं बनाती हैं, जिसमें उन्हें बिल्कुल भी मजा नहीं आता। 
क्या आप भी इसी परेशानी से जूझ रही हैं? लेकिन थोड़ी-सी समझदारी दिखा कर आप अपनी यात्रा को बजट फ्रेंडली बना सकती हैं और एक नहीं, कई यात्राओं का मजा ले सकती हैं।
Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

अतिरिक्त शुल्क देने से बचें

यात्रा की शुरुआत अक्सर देरी से होती है, क्योंकि आप अंत तक बस यही सोचती रहती हैं कि जाएं या नहीं। इस वजह से आप अंत में ही टिकट बुक करती हैं और शुल्क बढ़ जाता है। आपको यह एक छोटी राशि लग सकती है, लेकिन फिजूलखर्ची की शुरुआत यहीं से हो जाती है। इसलिए यदि संभव हो तो इससे बचें।

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

सस्ती जगहें

हम जहां घूमने जाते हैं, उस जगह से अंजान होते हैं। इस वजह से महंगे होटल, रेस्त्रां में चले जाते हैं और अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। इसलिए आप जब भी यात्रा करें तो पहले योजना बनाएं। इंटरनेट और वहां के स्थानीय लोगों से आस-पास की सस्ती जगहों के बारे में जानने की कोशिश करें।

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

स्थानीय परिवहन

सफर के दौरान सबसे ज्यादा खर्च आने-जाने में ही होता है, इसलिए कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। आप जिस जगह घूमने की योजना बना रही हैं, उस जगह के सार्वजनिक परिवहन के बारे में जानकारी पहले से ही हासिल कर लें और इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप वहां के आम लोगों की जीवन-शैली को करीब से देख पाएंगी।

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi
सस्ते सफर के तरीके – फोटो : Istock

स्थानीय कार्यक्रम

कई कस्बों और शहरों में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत कम कीमत पर या मुफ्त में भी होते हैं। आप अपनी यात्रा के दौरान वहां के आम लोगों के साथ उनके कार्यक्रमों का लुफ्त ले सकती हैं और कभी न भूलने वाली याद ला सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *