4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा दुर्घटना पीड़ित का शव, 2 राज्य आपस में लड़ते रहे ?
4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा दुर्घटना पीड़ित का शव, 2 राज्य आपस में लड़ते रहे; कहा- ‘यह हमारा मामला नहीं’
सड़क हादसे में एक 27 साल के व्यक्ति की मौत के बाद दो राज्य अधिकार क्षेत्र को लेकर आपस में लड़ने लगे। इस विवाद के कारण पीड़ित का शव सड़क पर 4 घंटे से ज्यादा समय तक पड़ा रहा। ग्रामीणों और परिजनों के प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की मांग की है।

- 4 घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा शव
- यूपी और एमपी के बीच अधिकारी क्षेत्र को लेकर विवाद
नई दिल्ली। सड़क हादसे में किसी व्यक्ति की मौत हो जाए और उसके बाद दो राज्य आपस में लड़ रहे हों तो ये उनकी मानसिकता और उदासीनता दोनों का परिचय देता है।
दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर था। मिली जानकारी के अनुसार, एक 27 साल के व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया। दो राज्यों के बीच हुए विवाद के कारण पीड़ित का शव सड़क पर चार घंटे से अधिक समय तक सड़क पर पड़ा रहा।
घटना स्थल पर आकर वापस चली गई एमपी पुलिस
राहुल अहिरवार घर से दिल्ली के लिए निकले थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना के बाद इलाके के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने मध्य प्रदेश के हरपालपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ थाने के अंतर्गत आता है। इसके बाद वे वहां से चले गए।
यूपी पुलिस बोली- ये एमपी पुलिस का काम है…
4 घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर पड़ा रहा शव
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में पीड़ित के परिवार के सदस्य सड़क पर उसके शव के पास रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित के रिश्तेदार रामदीन ने कहा, मेरे चचेरे भाई की दुर्घटना में मौत हो गई। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश में आता है, लेकिन शव अब घंटों सड़क पर पड़ा है क्योंकि कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। मध्य प्रदेश का एक पुलिसकर्मी आया और उसने हमें डांटा और कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हम चाहते हैं कि शव का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द हो ताकि हम अंतिम संस्कार कर सकें। हम चाहते हैं कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान की जाए।
रात करीब 11 बजे सड़क से हटाया गया शव
पीड़ित परिवार ने बताया कि राहुल की हाल ही में शादी हुई थी और वह मजदूरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था। एक रिश्तेदार ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब 7 बजे हुई। शव को आखिरकार रात करीब 11 बजे सड़क से हटाया गया।