नोएडा पुलिस पर समझौते के लिए दवाब बनाने का आरोप.. पीड़ित के खिलाफ दर्ज कर दिया रेप का मुकदमा ?
पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत की है …
नोएडा के रबूपुरा कोतवाली एरिया के गांव रौनीजा गांव निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस पर दर्ज हुए एक केस में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी को सौंपे गए पत्र के मुताबिक, गांव रौनीजा निवासी हंसराज का आरोप है कि 24 दिसंबर को उसके बेटे धीरज को रबूपुरा के पास बुलाकर एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था।
पीड़ित ने घटना में नामजद युवती और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप है कि फैसले का दबाव बनाने के लिए पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि थाना प्रभारी और एसीपी ने पीड़ित को ही हथकड़ी लगाकर घंटो थाने में बैठायै रखा और धमकाया गया कि अगर केस वापस नहीं लिया तो परिवार सहित रेप के झूठे केस में जेल भेज देंगे।
आरोप है कि समझौता नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी युवती से मिलीभगत कर पीड़ित पर रेप, एससी एसटी एक्ट आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। जहां पीड़ित पक्ष को डीसीपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।