सबसे ज्यादा वनभूमि वाले मप्र में तेजी से घट रही हरियाली ?
पूरे देश में भले ही मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा वन भूमि (85 हजार 725 वर्ग किमी) वाला राज्य हो, लेकिन हरियाली के मामले में छोटे शहरों की हालत तो बहुत खराब है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) की हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के 26 छोटे शहरों (कस्बे) में फॉरेस्ट और ट्री कवर शून्य हो चुका है, जबकि 12 शहर ऐसे भी हैं जिनमें हरियाली एक फीसदी से भी कम है।
दरअसल फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने पहली बार फॉरेस्ट कवर व ट्री-कवर मैपिंग में जिलों व वन डिविजन के अलावा नगरीय निकायों की सीमा के आधार पर भी सर्वे किया है। चूंकि यह सर्वे सैटेलाइट इमेजरी डेटा के आधार पर किया गया है, इसलिए इसमें सिर्फ उन्हीं शहरों की सटीक जानकारी सामने आई है, रिकॉर्ड में जिनकी डिजिटल बाउंड्री फिक्स हो चुकी हैं। सर्वे में मप्र के 132 छोटे शहरों को शामिल किया गया है, जिनमें वर्ष 2023 की स्थिति में मौजूद वन क्षेत्र और पेड़ों की स्थिति का विश्लेषण किया गया है।
132 शहरों का सर्वे…. नगरीय विकास विभाग के डिजिटल रिकॉर्ड और सेटेलाइट इमेज के जरिए विश्लेषण
हरियाली के मामले में सबसे बेहतर चंदेरी
प्रदेश में हरियाली के मामले में सबसे अच्छे नगरीय निकाय लिविंग हेरिटेज सिटी चंदेरी और धार्मिक नगरी चित्रकूट है। इस सूची में तीसरे स्थान पर बैतूल का सारणी है।
रिपोर्ट दिसंबर 2023 की स्थिति के आधार पर
एफएसआई को नगरीय निकायों की डिजिटाइज्ड बाउंड्री का डेटा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की मुनिसिपल रिफॉर्म सेल द्वारा उपलब्ध कराया गया था। दिसंबर 2023 तक की स्थिति का रिकॉर्ड इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
बड़े शहरों की रिपोर्ट साल 2026 में आ सकेगी
प्रदेश के बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर का जिक्र इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि इन शहरों की डिजिटल बाउंड्री फिलहाल फ्रीज नहीं हुई हैं। इन शहरों की स्थिति 2026 में आने वाले एफएसआई की रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगी।
0 से 1%… के बीच ग्रीनरी वाले ये शहर
सिंगरौली, मुरैना, आरोन, बरघाट, जुनादेव जगई, कटंगी-बालाघाट, लखनादौन, नैनपुर, न्यूटन चिखली (छिंदवाड़ा), पनागर, पोरसा, सिवनी मालवा ऐसे शहर हैं जहां फॉरेस्ट कवर और पेड़ एक फीसदी से कम हैं।
जीरो ग्रीनरी… इन शहरों में न फॉरेस्ट कवर, न पेड़
अमरवाड़ा, बैकुंठपुर, बेगमगंज, भैंसदेही, चिचौली, चौरई, गंजबासौदा, खिरकिया, खुरई, कुंभराज, मुलताई, मुंगावली, नसरुल्लागंज टाउन, पांढुर्ना, पाटन टाउन, पिपलरावन, पिपरिया, रामपुर बघेलान, रेहटी टाउन, सतवास, शाहगंज, शाहपुरा टाउन, शामगढ़, सीधी, सुवासरा, टिमरनी