भ्रष्टाचार में भारत 96वें स्थान पर ?

मंगलवार को जारी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 में भारत 180 देशों में 96वें स्थान पर है जबकि वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी। डेनमार्क सबसे कम भ्रष्ट देश के रूप में अग्रणी है जबकि दक्षिण सूडान अंतिम स्थान पर है। साथ ही भारत 96वें स्थान पर और पाकिस्तान 135वें स्थान पर खिसक गया।

Hero Image
भ्रष्टाचार में भारत 96वें स्थान पर, तो पाकिस्तान 135वें पायदान पर
  1. करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 में 180 देशों की हुई रैंकिंग
  2. वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी, अब तीन रैंक का सुधार
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में भारत 180 देशों की सूची में 96वें पायदान पर पहुंच गया है। मंगलवार को जारी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 में भारत 180 देशों में 96वें स्थान पर है, जबकि वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी।
विशेषज्ञों एवं व्यवसायियों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के धारणागत स्तरों के आधार पर यह इंडेक्स 180 देशों की रैंकिंग करता है। यह इंडेक्स शून्य से 100 के पैमाने का उपयोग करता है
वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी
इसके अनुसार ”शून्य” का अर्थ अत्यधिक भ्रष्ट और ”100” का तात्पर्य बिल्कुल साफ-सुथरा होता है। इस आधार पर वर्ष 2024 में भारत का कुल स्कोर 38 था, जबकि 2023 में यह 39 और 2022 में 40 था। बहरहाल, वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी।
भारत के पड़ोसियों में पाकिस्तान (135) और श्रीलंका (121) अपनी-अपनी निम्न रैंकिंग से जूझ रहे हैं, जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग और भी नीचे 149 पर है। चीन 76वें स्थान पर है। डेनमार्क सबसे कम भ्रष्ट राष्ट्र होने की सूची में सबसे ऊपर है, उसके बाद फिनलैंड और सिंगापुर हैं।
भ्रष्टाचार जलवायु कार्रवाई के लिए एक बड़ा खतरा
करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 के मुताबिक, भ्रष्टाचार दुनिया के हर हिस्से में एक खतरनाक समस्या है, लेकिन कई देशों में बेहतरी के लिए बदलाव हो रहा है। शोध से यह भी पता चला है कि भ्रष्टाचार जलवायु कार्रवाई के लिए एक बड़ा खतरा है। यह उत्सर्जन को कम करने और ग्लोबल वार्मिंग के अपरिहार्य प्रभावों के अनुकूल होने की प्रगति को बाधित करता है।
Source:

  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International):
  • https://www.transparency.org/en
  • करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024:
  • https://www.transparency.org/en/cpi/2024
  • भ्रष्ट देशों की सूची:
  • https://www.transparency.org/en/press/2024-corruption-perceptions-index-corruption-playing-devastating-role-climate-crisis

……………………………………………

भारत में अब कितना भ्रष्टाचार? 2014 से लेकर 2024 तक की रिपोर्ट के आंकड़ों से समझिए हालात

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में भारत को 96वां स्थान मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्शाता है. भारत का स्कोर 38 है, जो 2023 के 39 से कम है. रिपोर्ट में 180 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें डेनमार्क शीर्ष पर है.
भारत में अब कितना भ्रष्टाचार? 2014 से लेकर 2024 तक की रिपोर्ट के आंकड़ों से समझिए हालात

रिपोर्ट में भारत को 96वां स्थान मिला

दुनिया के भ्रष्ट देशों की रैंकिंग सामने आई हैं, जिसमें भारत 96वें स्थान पर है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के करप्शन परसेप्शन(CPI) इंडेक्स में भारत को एक अंक का नुकसान हुआ है. उसके कुल प्वाइंट 38 हैं. इंडेक्स में 180 देशों को शामिल किया गया है. इन देशों को 0 से 100 अंक दिया जाता है. जिसका अंक जितना ज्यादा होता है वो रैंकिंग में ऊपर होता है. जैसे 100 में से 90 स्कोर वाला डेनमार्क पहले स्थान पर है. यानी वहां पर भ्रष्टाचार सबसे कम है.

भारत की बात करें तो 2024 में उसका स्कोर 38 है, वहीं, 2023 में ये 39 था और 2022 में 40 था. 2023 में भारत की रैंकिंग 93 थी. भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 135 और श्रीलंका 121वें स्थान पर है. जबकि बांग्लादेश 149वें नंबर पर है. चीन की रैंकिंग 76 है.

2014 से 2024 तक रिपोर्ट

साल रैंकिंग स्कोर
2014 85 38
2015 76 38
2016 79 40
2017 81 40
2018 78 41
2019 80 41
2020 86 40
2021 85 40
2022 85 39
2023 93 39
2024 96 38

CPI से मालूम पड़ता है कि दुनिया के हर हिस्से में भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है, लेकिन कई देशों में बेहतरी के लिए बदलाव हो रहा है. शोध से यह भी पता चला है कि भ्रष्टाचार क्लाइमेंट एक्शन के लिए एक बड़ा खतरा है. अरबों लोग उन देशों में रहते हैं जहां भ्रष्टाचार जीवन को खराब कर देता है और मानवाधिकारों को कमजोर कर देता है.

ये हैं दुनिया के सबसे भ्रष्ट देश

रैंक देश स्कोर
170 सूडान 15
172 निकारागुआ 14
173 इक्युआटोरियल गुआइना 13
173 लीबिया 13
173 यमन 13
177 सीरिया 12
178 वेनेजुएला 10
179 सोमालिया 9
180 साउथ सूडान 8
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल को जानिएट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था है. इसका हेडक्वार्टर जर्मनी के बर्लिन में है. संगठन हर साल एक करप्शन परसेप्शंस इंडेक्स जारी करता है कि जिसमें दुनियाभर के देशों की करप्शन की स्थिति का जिक्र होता है. इस इंडेक्स से दुनियाभर में देशों में भ्रष्टाचार का स्तर पता चलता है.

यह संगठन किसी देश में करप्शन का पता लगाने के लिए 3 तरह का डाटा शामिल करता है जो 13 अलग-अलग तरह सर्वे और संस्थानों से इकट्ठा होता है. इसमें वर्ल्ड बैंक और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे ऑर्गेनाइजेशन शामिल होते हैं. इसके अलावा अलग-अलग देशों के विशेषज्ञ और कारोबारियों से भी बात की जाती है.

इन अलग-अलग हिस्सों से आने वाले डाटा को कैल्कुलेट किया जाता है और रैंक तैयार की जाती है. इस तरह देशों को वहां के हालात के हिसाब से अधिक भ्रष्ट या कम भ्रष्ट बताया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *