गाली-गलौज वाली कॉमेडी से करोड़ों की कमाई !
समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अलाहबादिया के अश्लील कमेंट पर 2 दिनों से हंगामा मचा है। माफी मांगने और वीडियो हटाने के बावजूद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। देशभर में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं। मंगलवार को मुंबई पुलिस भी अलाहबादिया के घर समन लेकर पहुंची और संसदीय समिति तक में मामला उठाया गया।
आखिर क्या है गालीगलौज वाली कॉमेडी के पीछे की सच्चाई, क्या इसबार बुरे फंसे समय रैना और अलाहबादिया को क्या सजा मिल सकती है…
सवाल-1: समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में क्या हुआ था?
जवाब: कॉमेडियन समय रैना ने 7 महीने पहले यूट्यूब पर एक शो शुरू किया- इंडियाज गॉट लेटेंट। ये ‘रॉ’ और ‘अनफिल्टर्ड’ था, जिसमें कॉमेडी के लिए खूब गालियां दी जाती हैं। इस शो में देशभर से कंटेस्टेंट शामिल होते हैं। अपना अतरंगी टैलेंट (नो-टैलेंट) दिखाते हैं और फिर पैनल में मौजूद 4-5 लोग कंटेंस्टेंट के साथ हंसी-मजाक करते हैं, उन्हें रोस्ट करते हैं। एक शो सुपरहिट हो गया। हर एपिसोड को औसतन 30-40 मिलियन व्यूज आते हैं।
8 फरवरी को इस शो का एक मेंबर्स ओनली एपिसोड रिलीज किया गया। इसके पैनल में समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन *** करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।’
ऐसे ही अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेस्टेंट से पूछा- ‘पैदा होने के बाद कभी **** देखी है?’ हर एपिसोड की तरह समय रैना का गालीगलौज भी जारी था। शो की ऐसी कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
सवाल-2: शो की क्लिप्स पर क्या कॉन्ट्रोवर्सी हुई, जिसके बाद रणवीर को माफी मांगनी पड़ी?
जवाब: 9 फरवरी को जर्नलिस्ट और राइटर नीलेश मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘यह हमारे देश की इकोनॉमी को बढ़ाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स हैं। मुझे यकीन है कि इनके लाखों फॉलोअर्स होंगे। इस अश्लील वीडियो को एडल्ट कंटेंट सेक्शन में नहीं रखा गया, जिससे इस वीडियो को कोई भी बच्चा आसानी से देख सकता है। ये क्रिएटर्स राइट टू फ्रीडम के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं।’
धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता गया। 10 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर लिखा, ‘आज गुवाहाटी पुलिस ने 5 इन्फ्लूएंसर के खिलाफ FIR दर्ज की। इन पर इंडियाज गॉज लेटेंट शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और सेक्शुअल और अश्लील चर्चा में शामिल होने के तहत मामला दर्ज हुआ।’
11 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट के दो वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फलसंकर और महाराष्ट्र महिला आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा,

फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है, जब हम किसी और की फ्रीडम में दाखिल होते हैं। हमने अश्लीलता के लिए भी नियम तय किए हैं, अगर कोई उसको पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को संसदीय समिति में उठाने की बात कही। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सोशल मीडिया स्ट्रीमिंग साइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की।
इतने हंगामे के बाद रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। रणवीर ने कहा,

मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर जो कहा, वो मुझे नहीं कहना चाहिए था। मुझे खेद है… मेरा बयान न सिर्फ गलत था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।
बाद में इंडियाज गॉट लेटेंट के इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा लिया गया।
सवाल-3: रणवीर और समय के खिलाफ जो शिकायतें दर्ज हुईं, उनमें क्या एक्शन हो सकता है?
जवाब: गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर और समय समेत पांचों इन्फ्लूएंसर्स पर साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 में 4 कानून के तहत 9 धाराओं में मामला दर्ज किया…
सवाल 4. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ कब-कब विवादों में रहा? जवाब: इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े 4 बड़े विवाद…
1. अरुणाचल के लोगों पर डॉग मीट खाने के बयान का विवाद शो के एक एपिसोड में कॉमेडियन जेसी नबाम ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के लोग डॉग मीट खाते हैं। यहां तक कि मेरे कुछ दोस्त पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।’
इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। नतीजतन 31 जनवरी 2025 को जेसी के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में FIR दर्ज हुई।
2. दीपिका पादुकोण पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद स्टैंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने एक एपिसोड में पादुकोण के मां बनने और डिप्रेशन का मजाक उड़ाया। बंटी ने कहा, ‘दीपिका भी हाल ही में मां बनी हैं, बढ़िया। अब उन्हें पता चल गया है कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है।’
बंटी के इस बयान पर सभी लोग हंसने लगे। हालांकि, इस पर बाद में काफी विवाद हुआ।
3. उर्फी जावेद पर भद्दे कमेंट्स का विवाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल उर्फी जावेद पर शो के दौरान भद्दे कमेंट पास किए गए, जिसके बाद उर्फी शो को बीच में ही छोड़कर निकल गईं। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि शो के एक कंटेस्टेंट ने उन्हें बदनाम किया और उनकी तुलना एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा से की।
4. कॉस्ट्यूम कट वाले परफॉर्मेस का विवाद शो के एक एपिसोड में कॉस्ट्यूम कटर मोहम्मद आदिल और मॉडल प्रियंका हलदर ने अनोखा एक्ट किया। आदिल ने मंच पर प्रियंका की ड्रेस को कई जगह से कैंची से काटा और कट-आउट में बदल दिया। प्रिंयका आदिल को अपना दोस्त बताती है। वह शादीशुदा हैं और 15 साल के बच्चे की मां भी हैं। इस पर लोगों ने एक्ट की जमकर आलोचना की। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा- ‘एक मां, वाइफ और बेटी के तौर पर प्रियंका फेल हैं।’
सवाल 5: अश्लील जोक, गाली-गलौज के पीछे छुपा हुआ धंधा क्या है?
जवाब: समय रैना ने जून 2024 तक अपने यूट्यूब चैनल पर करीब 950 वीडियोज डाले थे। इनमें कुल 65 करोड़ व्यूज आए, यानी हर वीडियो में करीब 7 लाख। इस वक्त तक वो चैनल पर चेस, ऑनलाइन गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और नॉर्मल कॉमेडी के वीडियोज डालते थे।
जून 2024 में इंडियाज गॉट लेटेंट लॉन्च करने के बाद सिर्फ 17 वीडियोज में उन्हें करीब 35 करोड़ व्यूज मिले हैं। यानी हर एपिसोड में 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज। ‘रॉ’ और ‘अनफिल्टर्ड’ कॉमेडी, जिसमें गाली-गलौच भी है, उसने उन्हें पॉपुलैरिटी के नए मुकाम तक पहुंचाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो हर महीने सिर्फ यूट्यूब से करीब 1.5 करोड़ रुपए कमा रहे हैं।
इसके अलावा उनके स्टैंड-अप शोज हाथोहाथ बिक जाते हैं। एक स्टैंड-अप शो की 60 लाख रुपए तक की टिकट बिक जाती हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से समय की पॉपुलैरिटी, ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ ऑल टाइम हाई है।


‘गालियों का कॉमर्शियलाइजेशन’ करोड़ों कमाने का जरिया बन चुका है। कुछ और पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स की केस स्टडीज…
कैरी मिनाती: यूट्यूबर अजय नागर भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल में से एक ‘कैरी मिनाती’ (4.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स) चलाते हैं। वे गेमिंग, रिएक्शन और रोस्ट वीडियोज बनाते हैं। कैरी के सभी वीडियो में गाली-गलौज होता है। हर एक वीडियो को एवरेज 2 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं। अजय हर महीने करीब 30-50 लाख रुपए कमाते हैं और इनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बीबी की वाइंस: भुवन बाम का ‘बीबी की वाइंस’ (2.66 करोड़ सब्सक्राइबर्स) चैनल है। ये कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, जिनके कैरेक्टर्स के नाम भी गाली-गलौज के शब्दों से लिए गए हैं। भुवन के हर वीडियो पर एवरेज 2.6 करोड़ व्यूज आते हैं। भुवन हर महीने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते हैं। इनकी नेटवर्थ 122 करोड़ रुपए से अधिक है।
हर्ष बेनीवालः हर्ष बेनीवाल फेमस यूट्यूबर हैं। ये अपनी कॉमेडी और ट्रेंडिंग वीडियो के लिए जाने जाते हैं। ‘हर्ष बेनीवाल’ के चैनल पर 1.6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। ये अपने वीडियो में दोस्तों का मजाक, रिलेशनशिप पर भद्दे कमेंट और अपशब्दों का जमकर इस्तेमाल करते हैं। एक वीडियो को एवरेज 1.1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देखते हैं। हर्ष की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है और ये 20 से 30 लाख रुपए महीना कमाते हैं।
एल्विश यादव: यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों की तस्करी से लेकर गुंडागर्दी की वजह से चर्चा में रहे हैं। एल्विश के यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ और ब्लॉग चैनल पर 83 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। हर वीडियो पर एवरेज 80 लाख से अधिक व्यूज आते हैं। एल्विश के वीडियोज में धमकियां और गाली-गलौज आम बात है। एल्विश की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है और हर महीने की कमाई 25 लाख रुपए से ज्यादा है।
सवाल 6. गाली-गलौज वाला कंटेंट आखिर इतना पॉपुलर क्यों रहा है?
जवाब: वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी के मुताबिक आजकल डिजिटल कंटेंट में ‘Shock Value’ यानी चौंकाने वाले या विवादित कंटेंट का ट्रेंड बढ़ रहा है। लोग ध्यान आकर्षित करने के लिए नैतिकता और संवेदनशीलता की सीमाओं को लांघने लगे हैं। इस तरह के प्रश्न मनोरंजन के बजाय ‘social voyeurism’ को बढ़ावा देते हैं, जिसमें लोग दूसरों की असहजता को देखना पसंद करते हैं।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यंग जनरेशन को जो चीजें मना हो, उन्हें उसके बारे में जानने में ज्यादा मजा आता है। इसे रिवोल्ट फैक्टर कहते हैं। समाज में गालियां वर्जित हैं। इसलिए लोगों को इन्हें सुनना और सुनाना पसंद है। ऐसे वीडियोज ही ज्यादा देखे भी जा रहे हैं। एक फैक्टर ये भी है कि गालियां सुनकर और देकर लोगों को स्ट्रेस से रिलीफ का एहसास होता है। कॉमेडी और वीडियोज में गाली देना क्रिएटर्स ने ‘कूल’ मान लिया है।