प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा, एक महीने के लिए मुफ्त इनकमिंग-आउटगोइंग सुविधा दें

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टेलीकॉम कंपनियों के मालिकों को पत्र लिखकर उनसे प्रवासियों के लिए एक महीने तक मोबाइल फोन इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त करने का आग्रह किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जियो के मालिक मुकेश अंबानी, वोडाफोन और आइडिया के मालिक कुमार मंगलम बिरला, बीएसएनएल के पीके पुरवार, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए उनके नेटवर्क पर एक महीने तक इनकमिंग-आउटगोइंग की सुविधा देने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *