संभल हिंसा मामला: अभी तक दाढ़ी वाले शख्स को नहीं खोज पाई पुलिस !

संभल हिंसा मामला: अभी तक दाढ़ी वाले शख्स को नहीं खोज पाई पुलिस, सबसे पहले उग्र हुआ फिर भीड़ को किया था इशारा
आरोपी दूसरे जिले का है। ऐसे में पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क कर रही है। जिससे आरोपी की पहचान हो सके। इस आरोपी का वीडियो सामने आया था। पुलिस का कहना है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं।
Sambhal violence case Police has not been able to find bearded man yet
24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भीड़ को उकसाने वाले दाढ़ी वाले शख्स की पहचान करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है। साफ चेहरा दिखने के बाद भी पुलिस के सूत्र नाकाम रहे। अभी तक पुलिस को इस आरोपी के बारे में कोई सूचना भी नहीं मिली है।
Sambhal violence case Police has not been able to find bearded man yet
2 of 5

माना जा रहा है कि यह आरोपी दूसरे जिले का है। ऐसे में पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क कर रही है। जिससे आरोपी की पहचान हो सके। इस आरोपी का वीडियो सामने आया था। जिसमें यह नारेबाजी करते हुए और लोगों को आगे बुलाते हुए कैद हो गया था। इससे यह भी स्पष्ट हुआ था कि यह आरोपी अकेला नहीं था, इसके साथ अन्य लोग भी थे।
Sambhal violence case Police has not been able to find bearded man yet
दाढ़ी वाला शख्स सबसे पहले उग्र हुआ था
एसपी ने बताया कि 24 नवंबर 2024 की सुबह सर्वे के दौरान दाढ़ी वाला शख्स भीड़ में सबसे पहले उग्र हुआ था। उसने ही धार्मिक नारे लगाए और पीछे से कुछ लोगों को आगे बुलाने के लिए इशारा किया था। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा कराए गए हैं, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। दूसरे जिले में भी खोजबीन कराई जा रही है। जो भी इस आरोपी की पहचान बताएगा उसको पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा। पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
Sambhal violence case Police has not been able to find bearded man yet
भीड़ को उकसाने और कुछ लोगों को इशारा कर एकत्र करने के आरोपी का वीडियो सामने आया था। उसके बाद से ही आरोपी की तलाश जारी है। पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। अभी कोई ठोस सूचना पुलिस को नहीं मिली है। दूसरे जिले में भी आरोपी की तलाश कराई जा रही है। टीमें लगातार काम कर रही हैं। जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। – कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल
Sambhal violence case Police has not been able to find bearded man yet

सर्वे के दौरान जुटने लगी थी भीड़ हटाने के प्रयास में हुई थी पत्थरबाजी
संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में टीम जब मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही थी, तभी स्थानीय लोग मस्जिद के आसपास जुटने लगे थे। पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के प्रयास के बावजूद अचानक चारों ओर से पत्थरों की बौछार शुरू हो गई थी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *