तुमसे है उजाला: अपने हौसले की कहानी साझा कर दूसरों के लिए बनें प्रेरणा; अग्रित पत्रिका अभियान में ऐसे करें आवेदन
अगर आप अपने परिवार, समाज या समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाई हैं तो अपने हौसले की कहानी अग्रित पत्रिका के विशेष अभियान तुमसे है उजाला में साझा कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनें।
{लोगो }
अग्रित पत्रिका का अभियान तुमसे है उजाला
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला एक विशेष अभियान, तुमसे है उजाला की शुरुआत कर रहा है। इसके तहत उन प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने परिवार, समाज या फिर समुदाय को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अगर आप भी एक महिला के रूप में अपने हौसले, संघर्ष और जुनून से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रही हैं, तो यह अवसर आपके लिए है। अमर उजाला आपकी प्रेरणादायक चुनिंदा कहानियों को प्रकाशित कर लोगों के सामने रखेगा।
{टोलफ्री नम्बर / स्केनर फोम }
तुमसे है उजाला।
…… मार्च तक मौका इस अभियान में भाग लेने की अंतिम तिथि …मार्च, 2025 है।
ऐसे करें आवेदन, लिखें अपनी कहानी
दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें और अपनी जानकारी भरें।
60 से 80 शब्दों में अपनी कहानी लिखें।
अपने कार्य की 2-3 तस्वीरें अपलोड करें या एक मिनट का वीडियो (अधिकतम 4 एमबी) साझा करें।
सुनिश्चित करें कि आपकी कहानी वास्तविक और मौलिक हो। अपलोड की गई तस्वीरें या वीडियो स्पष्ट हों।