आगरा मेयर ने नगरायुक्त पर लगाए आरोप….भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप !
आगरा मेयर ने नगरायुक्त पर लगाए आरोप:भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप, प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, एई का मुद्दा उठाया

आगरा में मेयर और नगरायुक्त की रार एक बार फिर से सामने आई है। मेयर ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने वाले निगम के अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। नगर निगम के सहायक अभियंता सोमेश कुमार के मामले को शासन के संज्ञान तक लाने के लिए नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को मेयर ने पत्र लिखा है। पिछले दिनों लोहामंडी क्षेत्र में व्यापारियों के साथ मारपीट करने और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सहायक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई न होने की आंच अब नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल तक पहुंच गई है। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को इस मामले में जांच कराने व अनुशासनात्मक कार्रवाई कराए जाने के लिए पत्र लिख दिया है। मेयर ने प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में लिखा है कि नगर निगम आगरा के पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम आगरा में तैनात सहायक अभियन्ता सोमेश कुमार द्वारा व्यापक अनियमिततायें की जा रही हैं। अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र में कार्यों में अनाधिकृत तरीके से निजी स्वार्थवश अवर अभियन्ताओं के हस्ताक्षर करते हुए अनाप-शनाप कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार करते हुए नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचायी जा रही है। जिनकी उच्च स्तरीय जांच कराने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।
चहेते ठेकेदारों को दिया लाभ
मेयर ने पत्र में लिखा कि एई सोमेश कुमार द्वारा अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्रों का अविकमित करते हुए निजी स्वार्थवश कमीशनखोरी के लालच में अपने चहेते ठेकेदारों को कार्य दिलाकर अन्य अवर अभियन्ताओं के स्थान पर खुद हस्ताक्षर कर दिए। जिन-जिन क्षेत्रों में अभियन्ताओं के स्थान पर खुद हस्ताक्षर किये गये हैं तथा जिन-जिन क्षेत्रों में कार्य कराया गया है उन क्षेत्रों के आगणनों को बढ़ा-चढाकर नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी है।
पार्षदों को दिखाई पिस्तौल
मेयर ने पत्र में लिखा कि पार्षदों द्वारा बताया कि एई सोमेश से जब पार्षदों ने काम की गुणवत्ता खराब होने की शिकायतें की तो अशोभनीय आचरण करते हुए अभ्रद व्यवहार किया। पिस्तौल दिखाकर धमकी दी।
जनकपुरी महोत्सव में चहेते ठेकेदारों को कराया तीन गुना भुगतान
पत्र में आरोप लगाया गया है कि एई सोमेश कुमार द्वारा हरीपर्वत जोन, लोहामन्डी जोन एवं ताजगंज जोन में माह अक्टूबर, नवंबर 2024 में ठेकेदारों की एमवी और बिलों पर अवर अभियन्ता की हैसियत से अपने हस्ताक्षर कर दिए। जबकि उन क्षेत्रों में अन्य अवर अभियन्ताओं द्वारा कार्य देखा जा रहा था। नगर निगम आगरा द्वारा जनकपुरी महोत्सव 2024 में कराये गये कार्यों में इनके द्वारा प्रत्येक कार्य के दो से तीन गुना आगणन तैयार कराकर अपने चहेते ठेकेदारों को भुगतान कराकर नगर निगम को लाखों की भारी क्षति पहुंचायी है।
पाए गए दोषी फिर भी कार्रवाई नहीं
लोहामंडी में व्यापारियों से मारपीट करने के मामले में मेयर के पत्र के बाद नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को जांच सौपी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि एई सोमेश व ठेकेदार प्रशांत पालीवाल ने नगर निगम के बाउंसरों के साथ व्यापारियों को पीटा व महिलाओं से बदसलूकी की गई। इससे पहले भी एई सोमेश कुमार व ठेकेदार प्रशांत पालीवाल द्वारा व्यापारियों को प्रतिदिन धमकाया और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता था। मेयर द्वारा इस संबंध में नगरायुक्त से पत्राचार के लिए कई पत्र लिखे। इसके बाद में नगरायुक्त पत्रों का जवाब देते हुए बताया कि मेयर के पत्रों के कम में अनुपालन की कार्यवाही कर दी गयी है। जबकि नगरायुक्त द्वारा आदेश जारी नहीं किया गया और न ही जारी आदेश की प्रति मेयर को भेजी गई।

नगरायुक्त पर लगाया भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप
मेयर ने शासन को लिखे पत्र में कहा कि नगर आयुक्त की इस कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट हो रहा है कि गलत कार्यों में नगर आयुक्त का सोमेश कुमार को संरक्षण प्राप्त है। इसलिए निडर होकर सोमेश कुमार गलत कार्यों को अंजाम दे रहा है। मेयर द्वारा एई सोमेश के विरुद्ध की गई कार्रवाई के आदेश की प्रतियों उपलब्ध कराये जाने के लिए भी पत्र लिखा गया लेकिन अब तक कोई आदेश की प्रति जारी नहीं की गई है। मेयर ने ऐसे में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल पर नगर निगम में भ्रष्टारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मेयर ने लिखा है कि नगरायुक्त के ऐसे आचरण से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द है और नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है।
एई का हो ट्रांसफर
मेयर ने प्रमुख सचिव से एई सोमेश कुमार के कृत्यों की जांच कराने तक उनका ट्रांसफर कराने की मांग की है। सोमेश कुमार आगरा मंडल में 12 वर्षों से तैनात है। 31 जनवरी 2024 को सोमेश कुमार को अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली। पदोन्नति से पूर्व सोमेश कुमार अवर अभियन्ता (सिविल) के पद पर लगभग 8 वर्षों से आगरा में तैनात हैं। इससे पूर्व नगर निगम फिरोजाबाद में भी कई वर्ष रह चुके हैं। इस प्रकार इनको आगरा मंडल में लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं।