कोविड-19: देश के 172 लैब में अब तक 42,788 सैंपल की कोरोना जांच
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों में मृतकों की संख्या में भी बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में अब तक साढ़े सात लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के कुल 227 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो तक पहंच गई है। इसमें से 102 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।
प्रेस कॉन्प्रेंस की खास बातें
– केरल में सबसे ज्यादा 202 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 198, दिल्ली में 87, कर्नाटक में 83, उत्तर प्रदेश में 82, तेलंगाना में 71, गुजरात में 69, तमिलनाडु में 67, जम्मू-कश्मीर में 48 और मध्यप्रदेश में 47 मामले सामने आए हैं।
– ICMR ने कहा, “अबतक कुल 42,788 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 4,346 सैंपल की जांच सोमवार (30 मार्च) को की गई। देश में फिलहाल कोरोना वायरस की जांच के लिए 123 लैब कार्यरत हैं। 49 निजी लैब को भी जांच करने की इजाजत दी गई है, जहां 39 मरीजों की जांच की गई है।”
– अब तक देश में 1,251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 32 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 नई डेथ रिपोर्ट हुई हैं। ये डेथ गुजरात, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश से रिपोर्ट की गई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय