3 साल की बच्ची के उकसाने से हुआ होगा यौन उत्पीड़न ..जिला कलक्टर एपी महाभारती ?

Sexual harassment : ‘3 साल की बच्ची के उकसाने से हुआ होगा यौन उत्पीड़न’, IAS के बयान पर घमासान, 4 घंटे में ही हुआ तबादला

Sexual Harassments of Minor Girl Child: जिला कलक्टर ने तीन साल की बच्ची के साथ हुई यौन उत्पीड़ने की घटना पर यह बयान दिया कि बच्ची के उकसाने से ही लड़के ने प्रतिक्रिया स्वरूप इस घटना को अंजाम दिया होगा। इस बयान के बाद तमिलनाडु के मईलाडुदुरै का माहौल गरमा गया है।

Sexual harassment of a Minor Girl: तमिलनाडु के मईलाडुदुरै में सप्ताह भर पहले तीन साल की बच्ची के साथ घटी यौन उत्पीड़न (Sexual Abuse of three year girl child) की घटना को लेकर जिला कलक्टर एपी महाभारती के शुक्रवार को दिए विवादास्पद बयान से हंगामा मच गया है। राजनीतिक दलों ने कलक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कलक्टर का तबादला कर दिया है। उनकी जगह एचएस श्रीकांत को मईलाडुदुरै का नया कलक्टर बनाया गया है।
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में कलक्टर ने की टिप्पणी
आईएएस अधिकारी एपी महाभारती ने मईलाडुदुरै जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) की बैठक में यह गैर जिम्मेदाराना और संवेदनहीन टिप्पणी की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को पॉक्सो अधिनियम के बारे में जागरूक करना था लेकिन जिला कलक्टर की बात इसके विपरीत ही रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एपी महाभारती ने अधिकारियों से अभिभावकों को पॉक्सो अपराधों के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया और अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। सप्ताह भर पहले 16 वर्षीय लड़के द्वारा कथित तौर पर 3 वर्षीय बच्ची के साथ किए गए बाल यौन शोषण का जिक्र करते हुए कलक्टर ने दावा किया कि 3 वर्षीय बच्ची की ओर से गलती हुई थी।
बच्ची ने चेहरे पर थूका इसलिए उसने प्रतिक्रिया के बतौर…
कलक्टर ने कहा, “मुझे जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार बच्ची ने लड़के के चेहरे पर थूका था और लड़के के उस प्रतिक्रिया करने का यही कारण हो सकता है। इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है।” उनके इस बयान के बाद बाद हंगामा मच गया।
भाजपा ने की निंदा, बेटियां असुरक्षित
कलक्टर के बयान की भाजपा और सीपीएम ने निंदा की है। तमिलनाडु भाजपा (Tamil Nadu BJP) के अध्यक्ष अन्नामलै ने कलक्टर के बयान पर नाराजगी जताते हुए हैरान जताई कि तीन साल की बच्ची ने यौन हिंसा के लिए उकसाया होगा? मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है और सीएम और मंत्री कुछ कर नहीं रहे, बल्कि पीड़ितों की पहचान तक साझा कर रहे। अब कलक्टर का बयान भी सरकार की तरह ही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
………………………
तीन साल की बच्ची का 16 साल के लड़के ने किया यौन शोषण, डीएम बोले- ‘बच्ची की भी गलती है… ‘

Tamil Nadu के मईलादुथुरई के जिला कलेक्टर ने कहा कि तीन साल की पीड़िता ने अपने हमलावर को उकसाया था. आरोपी के बजाय 3 साल की पीड़ित बच्ची को दोषी ठहराने की उनकी टिप्पणी पर विवाद हो गया है. जानें क्या है पूरा मामला.तमिलनाडु के मईलादुथुरई जिला कलेक्टर एपी महाभारती ने ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद छिड़ गया. उन्होंने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) के एक मामले में 3 साल की पीड़ित बच्ची को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. जिला कलेक्टर ने बयान दिया कि पीड़िता की हरकत ने आरोपी को भड़काया होगा. मईलादुथुरई जिले के सीरकाज़ी इलाके में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हाल ही में यौन उत्पीड़न हुआ था. इसी मुद्दे पर दिए बयान में कलेक्टर आरोपी की हरकतों को सही ठहराते दिखाई दिए. विवादित टिप्पणी करने पर सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़ीं अनघा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाभारती ने कहा, “मुझे जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार बच्चे ने उस सुबह लड़के के चेहरे पर थूका था. शायद यही वजह हो. हमें दोनों पक्षों को जरूर देखना होगा.” महाभारती ने आगे कहा कि माता-पिता को ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा,

रोकथाम इलाज से बेहतर है. माता-पिता को अपने छोटे बच्चों को जागरूक करना चाहिए. हमें संवेदनशीलता बढ़ानी होगी, हम बच्चों को नहीं बता सकते, यह काम माता-पिता को करना चाहिए.

पोक्सो मामले पर विवादित टिप्पणी करने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली. मामला ज्यादा बढ़ा तो महाभारती को उनके पद से हटा दिया गया. तमिलनाडु सरकार ने महाभारती को उनके पद से हटाने का आधिकारिक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है,

इरोड नगर निगम के आयुक्त, थिरु एचएस श्रीकांत, IAS का तबादला किया जाता है और उन्हें मईलादुथुरई का जिला कलेक्टर नियुक्त किया जाता है, जो थिरु एबी महाभारती, IAS की जगह लेंगे.

 

महाभारती की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर भी आक्रोश पैदा कर दिया है. कई लोगों ने उन पर पीड़ितों को दोषी ठहराने का आरोप लगाया है. इस बयान पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं, जिसमें भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कड़ी निंदा की है.

अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा,

“मइलादुथुराई जिला कलेक्टर ने दावा किया है कि साढ़े तीन साल की बच्ची भी इस भयानक यौन उत्पीड़न मामले में कुछ हद तक दोषी है. भाजपा तमिलनाडु की ओर से हम उनकी अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.”

उन्होंने सत्तारूढ़ DMK सरकार पर पीड़ितों को दोषी ठहराने का आरोप लगाते हुए कहा, “ऐसे समय में जब तमिलनाडु में महिलाओं, स्कूली लड़कियों और यहां तक ​​कि छोटे बच्चों को भी यौन हिंसा का सामना करना पड़ रहा है, यह भयावह है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री बार-बार पीड़ितों की निजी जानकारी का खुलासा करने का सहारा ले रहे हैं. जिला कलेक्टर का मूर्खतापूर्ण बयान इस परेशान करने वाले ट्रेंड को जारी रखने से ही जुड़ा है.”

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी जिला कलेक्टर की पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज की घटिया खबर. मईलादुथुरई के कलेक्टर ने सिरकाज़ी के एक आंगनवाड़ी में यौन शोषण की शिकार हुई साढ़े तीन साल बच्ची को दोषी ठहराया है.”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा लगता है कि इस अधिकारी को बलात्कार के लिए माफी मांगने की स्पेशल ट्रेनिंग मिली है. वैसे, तमिलनाडु में मोलेस्टर सेलिब्रेटिंग में कुछ भी नया नहीं है. यह कल्चर में है.”

बता दें कि एक तीन साल की बच्ची के साथ उसके ही 16 साल के रिश्तेदार पर कथित यौन शोषण करने का आरोप है. जब बच्ची ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका चेहरा बिगाड़ दिया. उसके चेहरे पर पत्थर से कई बार वार किया गया, जिससे उसकी आंख बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची बेहोश हो गई और आरोपी भाग गया.

बाद में उसके माता-पिता ने उसे ढूंढ़ा और उसे अस्पताल ले गए. फिलहाल, बच्ची का ICU में इलाज चल रहा है. माता-पिता की शिकायत पर महिला पुलिस ने 16 साल के आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे इस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *