‘अपराधी बेखौफ’: ‘दिल्ली में भाजपा सरकार, फिर भी कानून व्यवस्था खराब’, युवक की हत्या को लेकर आप ने BJP को घेरा
आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मसले पर कोंडली विधानसभा के लोगों के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा। साथ ही उनसे दिल्ली की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काम करने की मांग करूंगा।
आप विधायक कुलदीप कुमार – फोटो : AamAadmiParty
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि गाजीपुर इलाके में सोमवार को सुबह पांच बजे सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में अपराध को रोकने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस के साथ संयुक्त बैठक की। दिल्ली में हत्या, लूट व चोरी की वारदातें बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत पूरी भाजपा इस पर मौन है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ साबित हो रही हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोगों को अच्छी कानून-व्यवस्था नहीं दे पा रही है।
‘सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखूंगा’ कुलदीप कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मसले पर कोंडली विधानसभा के लोगों के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा और उनसे दिल्ली की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काम करने की मांग करूंगा। कानून-व्यवस्था के मसले पर मिलने के लिए सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र भी लिखूंगा। पिछले सप्ताह भी कोंडली विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर स्थित पेपर मार्केट और दल्लूपुरा में एक ही व्यक्ति ने दो हत्याएं की। दिल्ली में बढ़ा नशा दिल्ली में बढ़ता नशा को लेकर आप ने भाजपा पर निशाना साधा। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते नशे पर लगाम कसने में भाजपा पूरी तरह फेल साबित हुई है। आज पूरी दिल्ली में लोग इससे परेशान हैं और सीएम रेखा गुप्ता से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को ड्रग्स के धंधे पर लगाम कसने के लिए पंजाब की आप सरकार से सीखना चाहिए। पंजाब में आप की सरकार ने मात्र तीन साल में ही नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। पंजाब में 30 हजार एफआईआर हुई, 6500 तस्कर पकड़े, 100 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए और 10 हजार पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया।