तमिलनाडु में 411 कोरोना पॉजिटिव केस, आंध्रप्रदेश में कोविड-19 से पहली मौत

कोरोना वायरस के कई देशों में कहर मचा रहा है। अभी तक दुनियाभर में दस लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। कोरोना के आगे दुनिया का शक्तिशाली देश अमेरिका बेबस दिख रहा है। अमेरिका में एक दिन में 1169 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना के चलते भारत में 2300 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा 56 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में कहा कि इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना, वायरस के संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान करना एवं उन्हें घेरे में लेना और वायरस को फैलने से रोकना अत्‍यंत आवश्‍यक है।

पढ़ें, Coronavirus India Live and Latest Updates:

– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, दो दिन में 14 अलग-अलग राज्यों से तबलीगी जमात से जुड़े 657 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

– देश में कोरोना के कुल मामले 2301 हैं, वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 12 की जान ली है, जबकि 157 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में आोयजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

– अभी दिल्ली में कोरोना के कुल 293 मामले हैं। कल मामलों में 141 की बढ़त हुई है इसमें 12 मामले दिल्ली के थे और 129 मामले मरकज़ के थे। इन 293 मामलों में से 182 मामले मरकज़ के हैं। अभी तक देश और दिल्ली स्टेज 2 में है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

 कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए शुक्रवार को जुमे की सामूहिक नमाज के मद्देनजर लोगों की आवाजाही और उनके एकत्रित होने पर प्रतिबंध को और कड़ा कर दिया गया। घाटी में लॉकडाउन के कारण गलियों और बाजारों में कई दिन से सन्नाटा छाया हुआ है।

– कोरोना वायरस के संक्रमण के देश में तेजी से फैलने के बीच विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। विश्व बैंक के भारत में कंट्री निदेशक जुनैद अहमद ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को नई दिल्ली में यह जानकारी देते हुए कहा कि विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने इसको अनुमोदित कर दिया है। निदेशक मंडल ने इसके लिए भारत में एक परियोजना को मंजूरी दी है जो एक अरब डॉलर की है।

– आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को कोरोनो वायरस के कारण राज्य में पहली मौत की पुष्टि की। राज्य के नोडल अधिकारी श्रीकांत अरजा ने बताया कि सोमवार (30 मार्च) को पूर्वाह्न 11.30 बजे विजयवाड़ा के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती 55 वर्षीय शेख सुभानी ने एक घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे दम तोड़ दिया था।

– राजस्थान में कोरोना वायरस के 14 और पॉजिटिव मामले सामने आए। अब राज्य में कुल मामले 154 हो गए हैं।

ANI

@ANI

14 more ppl tested positive for in Rajasthan; 7 in Tonk (contacts of positive patients who attended Delhi’s Tablighi Jamaat)&7 others (6 from Maharashtra & 1 from Jharkhand who attended Tablighi Jamaat event). Total no. of cases is 154 now: State Health Dept

 गोवा में कोविड-19 का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तर गोवा के मंद्रेम का निवाजी हाल ही में मोज़ाम्बिक की यात्रा पर गया था, जो बृहस्पतिवार रात कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि वह 19 मार्च को गोवा वापस आया था और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखने के बाद उसने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सम्पर्क किया।

 कोरोना वायरस संक्रमण के एक स्थानीय मरीज के संपर्क में आए लोगों को ढूंढने गए स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर पथराव की बहुचर्चित घटना में पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को हिरासत में लिया। छत्रीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव के मामले की जांच में मिले सुरागों के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *