मुरैना में वनकर्मियों पर रेत माफिया का हमला

मुरैना में वनकर्मियों पर रेत माफिया का हमला
बाइक गिराकर ट्रैक्टर रुकवाया और छुड़ाकर ले गए; मंत्री बोले- यहां रेत माफिया नहीं, पेट माफिया

मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। माफिया के लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया।

इसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार 18 मार्च का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।

हमले की 2 तस्वीरें देखिए-

लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया।
लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया।
टीम ने बरेह गांव के पास चंबल से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया।
टीम ने बरेह गांव के पास चंबल से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया।

पीछा किया तो ड्राइवर ने ट्रॉली पलटा दी

अंबाह वन रेंज ऑफिसर वीर कुमार तिर्की ने बताया कि एसएएफ के दो जवानों समेत वो अपने स्टाफ के साथ गश्ती के लिए मुरैना गए थे। अंबाह लौटते समय बरेह के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी की रेत से भरी हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रॉली को पलटा दिया।

9 लोग आए और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए

ट्रॉली पलट जाने से ट्रैक्टर इंजन को रोक लिया गया। स्टाफ ने चेसिस नंबर नोट किया। जब्ती कार्रवाई कर इंजन को अंबाह की तरफ ला रहे थे। तभी तीन बाइकों पर 9 अज्ञात व्यक्ति आए और मोटर साइकिल एजेंसी के सामने रोड पर ट्रैक्टर के सामने बाइकों को गिराकर ट्रैक्टर को रोक लिया।

उन्होंने वन अमले के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अमले ने लाठी निकाली तो एक बदमाश ने कहा- लाठी लगी तो गोली मार दूंगा। इसके बाद जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर कर ले गए।

वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि इस दौरान टीम ने ट्रैक्टर के फोटो और वीडियो भी बनाए। इस मामले की शिकायत अंबाह थाने में दर्ज करा दी गई है।

वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रहे

अंबाह एसडीओपी रवि भदौरिया का कहना है कि वन रेंज की तरफ से एक लिखित आवेदन और वीडियो फुटेज अंबाह थाने में दिए गए हैं।आवेदन में रेत माफिया के पकड़े हुए ट्रैक्टर को छुड़ा ले जाने की बात कही है। वीडियो फुटेज के आधार पर माफियाओं की जल्द पहचान कर उन पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई होगी।

रेंजर वीर कुमार तिरकी का कहना है कि हमारी टीम ने पकड़े हुए ट्रैक्टर के चेसिस नंबर के वीडियो लिए हैं। उस चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा। उसी के बाद इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मुरैना में रेत माफिया नहीं, पेट माफिया

रेत माफिया के हमले का मामला विधानसभा में भी गूंजा। इस मामले में मुरैना जिले के सुमावली से विधायक और कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जिले में रेत माफिया होने से इनकार किया है।

पेट माफिया बताकर सरकार संरक्षण कर रही

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने मंत्री एदल सिंह कंषाना के बयान पर कहा कि ये तो एक मंत्री की बात है। पूरी सरकार माफिया का संरक्षण कर रही है।

बाला बच्चन बोले- ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा

कांग्रेस विधायक और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। इसलिए सरकार को इसे रोकना चाहिए। मुख्यमंत्री जी के पास ही गृह विभाग है, इसलिए उनको ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *