भोपाल। पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस के करीब 75 फीसदी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी जिले से बाहर होंगे। वह पुलिस मुख्यालय के तीन साल के नियम के दायरे में आ गए हैं। उसके लिहाज से अब कमिश्नरी में नए थाना प्रभारियों की तैनाती को लेकर जमावट शुरू हो गई है। इसको लेकर पुलिस कमिश्‍नर ने निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि राजधानी के 38 पुलिस थानों के साथ पुलिस में पदस्थ करीब 75 फीसदी ऐसे इंस्पेक्टरों को जिले से बाहर करने की पीएचक्यू में तैयारी हो रही है, जो तीन साल या इससे अधिक समय से जिले में पदस्थ है। इस नियम के दायरे में कमिश्नरी के अधिकांश थानों में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के थानाप्रभारी आ गए हैं। उनको बदलने की तैयारी अब कमिश्नरी में शुरू हो गई है।
अयोध्या नगर और कमला नगर थाना प्रभारी सबसे ऊपर
इस कमला नगर टीआइ अनिल वाजपेई का नाम सबसे ऊपर है। इन्‍हें जिले में करीब छह साल का समय हो चुका है। वह कोलार, कोहेफिजा और जहांगीराबाद थाना प्रभारी रह चुके हैं। इस दौरान एक बार इनका तबादला जिले से बाहर हुआ, लेकिन शासन ने किसी कारण उसे निरस्त कर दिया गया। उनके साथ अयोध्या नगर थाना नीलेश अवस्थी 2013 में भोपाल जिले में तैनात हैं। वह गुनगा, गांधीनगर, आनंद नगर चौकी थाना प्रभारी रह चुके हैं।
हनुमानगंज टीआइ ने तोड़ा रिकार्ड, महानगर में सबसे ज्यादा समय से थाने में तैनात
इधर, हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र ठाकुर शहर में सबसे अच्छा थाना माने जाने वाले इस थाने में तैनाती के चार साल पूरे करने जा रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक हनुमानगंज थाने में एक साथ तैनाती का रिकार्ड कायम कर लिया है। इस समय वह प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और भोपाल को मिलाकर किसी महानगर में एक साथ चार साल तक एक ही थाने में तैनाती में सबसे आगे हैं।
ये टीआइ भी हो जाएंगे बाहर
मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार, बागसेवनिया टीआइ संजीव चौकसे, टीटीनगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी, बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह, कोतवाली टीआइ एलडी मिश्रा, निरीक्षक चंद्रकांत पटेल, निरीक्षक सुदेश तिवारी, एमपीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया, पिपलानी टीआइ अजय नायर, क्राइम ब्रांच टीआइ अनूप उईके, अजिता नायर, अरेरा हिल्स टीआइ आरके सिंह, श्यामला हिल्स टीआइ उमेश यादव, गौतम नगर टीआइ जहीर खान, शाहजहांनाबाद टीआइ सौरभ पांडे, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान समेत कुछ अन्य टीआइ शामिल है।
पुलिस कमिश्नरी के करीब 75 फीसद टीआइ तीन साल के दायरे में आ गए हैं। जल्द ही थानों में नवीन पदस्थापना की जाएगी।
– हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, भोपाल