भिंड में युवती की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा !

भिंड में युवती की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा
मृतिका की मां का आरोप- तीन घंटे तक भटकती रही, समय पर नहीं मिल सका इलाज
घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस। मृतिका की मां पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए। - Dainik Bhaskar

घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस। मृतिका की मां पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए…

भिंड जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड की गैलरी में भर्ती 20 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतिका की मां ने अस्पताल प्रबंधन और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बेटी को भर्ती कराने के लिए तीन घंटे तक अस्पताल में भटकना पड़ा, लेकिन समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। कैमुआ ऊमरी निवासी पुष्पा भदौरिया ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी स्नेहा (20) को दो दिन से खांसी और बुखार था। जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो शुक्रवार दोपहर 2 बजे वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। पर्चा कटाने के बाद जब भर्ती कराने गईं तो स्टाफ ने एक वार्ड से दूसरे वार्ड में भेज दिया, लेकिन कहीं भी पलंग खाली नहीं मिला। शाम 5 बजे वे मजबूरी में बेटी को लेकर हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ. विनीत गुप्ता के क्लीनिक पहुंचीं। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। डॉक्टर के पर्चे पर युवती को अस्पताल की गैलरी में पलंग डालकर भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

महिला ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप।
महिला ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप।

हंगामे के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस

बेटी की मौत से आक्रोशित परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिवार जनों ने आरोप लगाया। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और सीनियर्स से शिकायत करने की बात कही। वही इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन के अफसर दूरी बनाते दिखे। ​जिला अस्पताल के मेडिसिन चिकित्सक डॉ. विनीत गुप्ता ने कहा, युवती की हालत गंभीर थी, मैंने परिवार को ग्वालियर रेफर करने की सलाह दी थी। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ जेएस यादव का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन को तलब किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *