झांसी में स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल …80 की स्पीड में दौड़ा रहा था !
झांसी में सोमवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। इसमें 5 बच्चों की हालत नाजुक बनी है। उनको सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गांवों से 30 स्टूडेंट्स को लेकर बस पूंछ के मायानंद गुरुकुल स्कूल जा रही थी।
ड्राइवर बस को 70 से 80 की स्पीड में दौड़ा रहा था। तेज गति होने की वजह से मोड़ पर बस काे कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। हादसा पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई गांव के पास हुआ है।
बस में सवार थे 30 बच्चे

पुलिस के अनुसार, पूंछ के मायानंद गुरुकुल स्कूल की एक बस रोजाना की तरह सोमवार सुबह गांवों से बच्चों को लेने पहुंची थी। बरोदा, कुइया आदि गांवों के 30 स्टूडेंट्स बस में सवार हुए। जिनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच में हैं। बस पूंछ की ओर जा रही थी।
जब बस बाबई गांव के पास पहुंची तो तेज गति होने की वजह से मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसे के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई।
लोगों ने शीशा तोड़कर बच्चों को निकाला

बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। बस के शीशों को तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 5 बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मोंठ सीओ देवेंद्र नाथ ने बताया कि स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
ये बच्चे हुए घायल
- विवेक पुत्र अरविंद निवासी ग्राम कुइया
- अंकित पुत्री चतुर्भुज निवासी ग्राम बरोदा
- नीलम गोस्वामी पुत्री गणेश जी प्रसाद बरौदा
- अक्षय कुशवाहा पुत्र हरिनारायण कुइया
- आभा वर्मा पुत्री राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बरोदा
- अनन्या पुत्री रविकांत निवासी ग्राम कुइया
- पूनम पुत्री हरीश निवासी ग्राम कुइया
- शिवानी पुत्री लोक सिंह निवासी ग्राम कुइया
- शिखा पुत्री देवेश कुमार निवासी ग्राम निवासी ग्राम बरोदा
- शिवानी पुत्री देवेश कुमार निवासी ग्राम निवासी ग्राम बरोदा
- मोना पुत्री हरि शरण निवासी ग्राम कुइया
- इशांत पुत्र दिनेश वंशकार निवासी ग्राम कुइया
- राजवीर पुत्र संतोष बरार निवासी ग्रामकुइया
- वर्षा पुत्री रमाकांत गोस्वामी निवासी ग्राम बरोदा
- विशाल गोस्वामी पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम बरोदा