गोपाल भार्गव का कांग्रेस पर तंज, कहा- दिग्विजय बरैया का स्टेपनी की तरह कर रहे उपयोग

भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासी जंग तूल पकड़ रही है. कभी बंगला पॉलिटिक्स, कभी पोस्टर वार तो अब राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी. चुनाव से पहले ही उम्मीदवारों के लिए कहीं अटकलें लगाई जा रही हैं, तो कभी एक-दूसरे पर अजीबों गरीब तंज कसे जा रहे हैं. अब मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया पर सवाल उठाये हैं. गोपाल भार्गव का मानना है कि, ‘दिग्विजय बरैया का स्टेपनी की तरह उपयोग कर रहे, दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया को सेकेंडरी उम्मीदवार बनवाया है.’

इतना ही नहीं भार्गव का कहना है कि दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस की सरकार गिरी है. दिग्विजय सिंह अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस में कूटनीति रच रहे हैं.

गोपाल भार्गव ने कहा कि बीजेपी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. साथ ही अपनी दावेदारी को लेकर भार्गव का कहना है, ‘उम्मीद है कि पार्टी सभी अनुभवियों का सही इस्तेमाल करेगी.’

भार्गव ने टिकट और मंत्रिमंडल में दावेदारी पर पार्टी में उपज रहे नेताओं के असंतोष पर कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हैं, सरकार में कई पदों पर कार्यकर्ताओं को जगह दी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *