सरकार ने 2,200 से ज्यादा विदेशी जमातियों को किया ब्लैकलिस्ट, भारत यात्रा पर 10 साल का प्रतिबंध: सूत्र
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने तबलीगी जमात से जुड़े 2,200 से ज्यादा विदेशी जमातियों को ब्लैकलिस्ट कर उन पर भारत आने से 10 साल के लिए बैन लगा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये विदेशी जमाती अब अगले 10 भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इन सभी विदेशियों ने टूरिस्ट वीजा बनवाया था और दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया और मरकज की गतिविधियों में संलग्न रहे थे।
सरकार ने जांच के बाद इन विदेशियों के खिलाफ यह बड़ा कदम उठाया है। निजामुद्दीन मरकज में कोरोना के फैलाव के बाद सरकार ने इन विदेशियों का क्वॉरन्टीन में रखा था और क्वॉरन्टीन की अवधि पूरी होने के बाद इन पर दर्ज मुकदमों के आधर पर इन्हें जेल में भेज दिया था। अब सरकार ने 2,200 से ज्यादा विदेशी जमातियों को ब्लैकलिस्ट कर उनपर 10 साल का बैन लगा दिया है।
#UPDATE More than 2,200 blacklisted foreign nationals banned for 10 years from travelling to India for their involvement in Tablighi Jamaat activities: Government Sources https://twitter.com/ANI/status/1268498244675371011 …
ANI✔@ANI
960 blacklisted foreign nationals banned for 10 years from travelling to India for their involvement in Tablighi Jamaat activities: Government sources