धार: पूर्व कांग्रेस मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ FIR दर्ज होने पर गरमाई सियासत
धार: पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ धार जिले के बदनावर में धारा 188 और 51 के तहत मामला दर्ज होने से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इसको लेकर कांगेसी नेता अमर सिंह गाने ने राज्य सरकार पर ट्वीट करके आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धार जिले के बदनावर में किसानों और मजदूरों की परेशानी जानने के लिए वे पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उन पर केस दर्ज करवा दिया.
मुकदमा दर्ज होने से आहत अमर सिंह ने कहा कि वे बदनावर के परेशान किसान और मजदूरों की समस्याओं के लिए गिरफ्तारी देने जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि याद रहे भाजपा सरकार ने 6 जून को मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाई थी और कल 6 जून था.
बदनावर से विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके ऐसे में यहां पर आगामी विधानसभा उपचुनाव होना है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की थी. इस प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसको लेकर बीजेपी के एक नेता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.