हथियार तस्कर जावेद को यूपी ATS ने हापुड़ से किया गिरफ्तार, 2 बैग भी बरामद
हापुड़: यूपी एटीएस ने एक युवक को कार सहित लिया हिरासत में लिया है. पकड़े गए युवक से दो बैग भी बरामद किए गए हैं. हिरासत में लिए गए युवक को हथियार तस्कर जावेद बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक मेरठ के गांव राधना का रहने वाला है. यूपी एटीएस ने हापुड पुलिस के संयुक्त अभियान चलाकर युवक को गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर आरोपी जावेद को थाना देहात इलाके के गढ़ रोड से गिरफ्तार किया गया है.