कोरोना: महाराष्ट्र में 3,827 नए केस, 142 की मौत; दिल्ली में हालात बेकाबू
दिल्ली: महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. महाराष्ट्र में जहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई है, वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार के पार हो गई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, महामारी से 142 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,893 हो गई.
दूसरी तरफ, 1,935 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 62,773 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, अब तक राज्य में 7,35,674 लोगों के सैंपल की जांच की गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50.49 फीसदी है जबकि मृत्युदर 4.74 फीसदी है.
इस बीच, बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,269 नए मामले सामने आए, शहर में अभी तक कुल 64,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. संक्रमण से 114 मौत के मामलों के साथ ही अब तक 3,423 लोगों की मौत हुई है. इसके मुताबिक, शुक्रवार को कोविड-19 के 401 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक शहर के 32,257 मरीज ठीक हो चुके हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई. इसमें कहा गया है कि वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक जा पहुंचा.
इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और 18 जून को यह दर 42.69 फीसदी रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसदी से नीचे ही रही थी. मामलों में बढ़ोतरी होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40% के पार गई है.