दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज बारिश, अलर्ट जारी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) और आसपास के इलाकों में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में आज झमाझम बारिश हो रही है. NCR के कई इलाकों में रात से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इससे तापमान में भी कमी आई है और मौसम सुहाना हो गया है.
बता दें कि मॉनसून ने 25 जुलाई से ही दिल्ली में दस्तक दे दी थी, लेकिन अब तक अच्छी बारिश दिल्ली में नही हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी बारिश की खबरे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन बारिश जारी रह सकती है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और रेवाड़ी में भी आज भारी बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने का अनुमान जताया था. विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि मानसून 18 जुलाई से हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों की ओर धीरे धीरे बढ़ना शुरू कर सकता है.
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली नमीयुक्त दक्षिणी पश्चिमी हवाओं तथा अरब सागर से होकर आने वाली हवाओं के चलते 18 और 19 जुलाई को उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में वर्षा में वृद्धि की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में 19 से 21 जुलाई के बीच बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही उत्तर पूर्वी भारत में बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.