Indian Railways ने फिर से बनाया एक नया रिकॉर्ड, कोरोना काल में किया ये अभूतपूर्व काम

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के बीच भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) तमाम नए रिकॉर्ड बना रहा है. हाल ही में 100 फीसदी ऑन-टाइम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक और अच्छी खबर आ रही है. कोविड-19 संकट की चुनौतियों के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 27 जुलाई को पिछले साल का मालढुलाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.3 लाख टन की लदाई की है, जबकि पिछले साल रेलवे ने 31.2 लाख टन की मालढुलाई की थी. हालांकि मालगाड़ियों का कुल मालवहन पिछले साल की तुलना में 18.18 फीसदी कम रहा.

मंत्रालय के अनुसार 27 जुलाई 2020 को कुल माल लदान 31.3 लाख टन रहा. रेलवे के मालढुलाई के भरे हुए कुल 1039 डिब्बों (रेकों) में से खाद्यान्न के 76 , उर्वरक के 67, इस्पात के 49, सीमेंट के 113, लौह अयस्क के 113 और कोयले के 363 डिब्बे शामिल रहे.

औसत गति में हुआ इजाफा
इस दिन मालगाड़ियों की औसत गति 46.16 किलोमीटर प्रति घंटे मापी गई. यह पिछले वर्ष इसी तिथि की औसत गति 22.52 किलोमीटर प्रति घंटे की तुलना में दोगुनी है. मंत्रालय ने कहा कि इस साल जुलाई माह में मालगाड़ियों की औसत गति 45.03 किलोमीटर प्रति घंटा रही है. यह पिछले साल जुलाई की तुलना में लगभग दोगुनी है. इसमें 54.23 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति के साथ पश्चिम मध्य रेलवे सबसे ऊपर रहा.

वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तहत रेलगाड़ियां 51 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति, पूर्व मध्य रेलवे में 50.24 किलोमीटर प्रति घंटे, पूर्व तट रेलवे में 41.78 किलोमीटर प्रति घंटे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 42.83 किलोमीटर प्रति घंटे, दक्षिण पूर्व रेलवे में 43.24 किलोमीटर प्रति घंट और पश्चिम रेलवे में 44.4 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति के साथ दौड़ीं.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी. के. यादव ने कहा, ‘‘माल ढुलाई में किए गए इन सुधारों को संस्थागत रूप दिया जाएगा और आने वाले समय में शून्य आधारित टाइम टेबल में शामिल किया जाएगा. इन उपायों के माध्यम से, माल ढुलाई और रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी होगी और पूरे देश के लिए प्रतिस्पर्धी संचालन लागत में बहुत हद तक बढ़ोतरी होगी.’’

भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में मालवहन को 2019-20 के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे कई प्रकार की रियायतें व छूट भी दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *