जिम ओपन होंगे, संचालक जुटे तैयारियों में, कम संख्या में जाएंगे कसरत करने वाले

आगामी 5 अगस्त से सरकार ने जिम खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। शहर के जिम संचालक इस निर्णय से खुश हैं। चार महीने लंबा घाटा उठाने के बाद वे पुन: तैयारियों में जुट गए हैं। शहर के जिमों में साफसफाई व व्यवस्था करने का काम शुरू हो गया है। हालाकि जिम जाने वाले युवा अभी सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं और उनके मूड से समझ में आ रहा है कि शुरूआत में इनकी संख्या कम हो सकती है। जबलपुर में करीब 200 जिम संचालित हैं जिनमें पंजीकृत व अपंजीकृत जिम शामिल हैं। छोटे व सामान्य जिम में जहां 5 लाख तक का निवेश है तो बड़े व अत्याधुनिक मशीनों वाले 5 करोड़ रुपए तक के निवेश के जिम यहां पर हैं। मार्च से अगस्त की शुरूआत तक जिम संचालक लंबे घाटे में रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया है और बैंकों की किश्तें भी चुकाई हैं। कुछ जिम संचालकों ने यह भी बताया कि अब भी यदि सरकार हमें जिम खोलने की अनुमति न देती तो कई बरबाद हो जाते।

 

ये एहतियात बरते जाएंगे

जिम संचालकों ने बताया कि वे कोरोना संक्रमण से बचने की पूरी तैयारियों के साथ ही जिम का संचालन करेंगे। उदाहरणार्थ उपयोग कर्ताओं को अपनी टावल लाना होगा। हर उपकरण बार-बार सेनिटाइज किया जाएगा। 1 घंटे से ऊपर किसी को व्यायाम करने की अ नुमति नहीं होगी। मास्क का ध्यान रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *