मंत्री हों या अफसर, मास्क नहीं लगाया तो 1,000 जुर्माना, 14 तक दौरे रद्द
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायद दी है कि सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, भले ही वह मंत्री, विधायक, सांसद या अधिकारी ही क्यों न हों। सीएम ने 14 अगस्त तक सभी मंत्रियों और विधायकों के सार्वजनिक दौरे स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक, नेता और अधिकारी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इधर, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे मंत्री हो या अधिकारी, यदि वह मास्क नहीं लगाते हैं, तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि मैं खुद थ्री लेयर तौलिए का इस्तेमाल का रहा हूं।
शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट
मप्र में गुरुवार से कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए। भोपाल में पहले दिन 10 सरकारी अस्पतालों समेत 5 एसडीएम सर्कल में इस टेस्ट की शुरुआत हुई। उधर, मुरैना में भी गुरुवार से ही टेस्ट होने थे, लेकिन हो नहीं पाए।