दुश्मनी में फंसाने के लिए विरोधी के घर में रख दिए 16 देसी बम, दो गिरफ्तार

बरेलीः उत्तर प्रदेश में अपराध के अलग ही पैमाने सामने आ रहे हैं. अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन लाचार. कई बार पुलिस महकमे में भारी फेर बदल किए जा चुके हैं इसके बावजूद अधिकारियों पर लगाम कसना मुश्किल होता जा रहा है. लिहाजा एक बार फिर उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा सवालों के घेरे में हैं. कानपुर में बम ब्लास्ट होने के बाद बरेली में भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को फंसाने के लिए आरोपियों ने उसके घर में 16 देसी बम रख दिए.

अलीगंज के खैलम गांव का मामला
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बदला लेने के लिए षड्यंत्र कर फंसाने का बड़ा मामला सामने आया है. सामने आया है कि तीन लोगों ने एक व्यक्ति को फंसाने के लिए उसके घर में 16 देसी बम रख दिए. मामला जिले के अलीगंज थाने के खैलम गांव का है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मकान को खुलवाकर 16 देसी बम बरामद किए. बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया है. इसके बाद सैम्पल जांच के लिए लैब भेज दिय

पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस को जब बम होने की जानकारी मिली तो पहले बमों को निष्क्रिय कराया. इसके बाद जिनके घर बम बरामद हुए उन खान सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली. इसके बाद शुरू हुई पूछताछ में बबलू, जयवीर और हलीम के नाम सामने आए. पुलिस ने सोमवार को मीडिया के सामने बताया कि बबलू और जयवीर ने ही बम रखने की साजिश की थी.

बमों को लैब परीक्षण के लिए भेजा
दोनों का इरादा खान सिंह और उनके एक साथी को कई मामलों में फंसाना था. हलीम ने बम का सामान लाकर दिया तो तीनों ने गन्ने के खेत में बम बनाए और खास सिंह के घर में रखकर खुद ही पुलिस को सूचना दे दी.

बमों का लैब में परीक्षण कराने के बाद ही उनकी तीव्रता और मारक क्षमता का पता लगेगा. हलीम पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, वह फरार है. उसकी तलाश में टीम लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *