PWD इंजीनियर पर कार्रवाई को लेकर घमासान, MLA ने की हटाने की मांग तो गोरखपुर सांसद ने किया समर्थन
गोरखपुर: पीडब्लूडी में असिस्टेंट इंजीनियर केके सिंह पर कार्रवाई के मामले में गोरखपुर विधायक और सांसद आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर जहां सदर विधायक ने इंजीनियर के खिलाफ डिप्टी सीएम व PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की है, जिसके बाद उन्होंने मुख्यालय अटैच करने का आश्वासन मिला है. तो वहीं अब इंजीनियर के पक्ष में सांसद रवि किशन और चार विधायकों ने उप मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी दी है.
गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, कैंपियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और सहजनवां विधायक शीतल पांडेय ने एक सुर में सहायक अभियंता को न हटाए जाने की मांग की है. सभी ने केके सिंह के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके हटाए जाने से कई निर्माण कार्य प्रभावित हो जाएंगे. वहीं, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी विकास कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए प्रोजेक्ट पूरा होने तक केके सिंह को पद पर बनाए रखने के लिए मंत्री को पत्र लिखा है.
वहीं सांसद रवि किशन ने अपने पत्र में लिखा है कि सड़क को ऊंचा किया जाना जरूरी था. ऐसा न करने से मार्ग पर जल-जमाव की समस्या बनी रहती और आवागमन बाधित होने और दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी रहता. सांसद का यह भी बताया कि वहां एक नाले भी बन रहा है, जिसके निर्माण से बाद में जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.