Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज देश से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (30 अगस्त) को सुबह 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से जुड़ेगे। ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से बात कर रहे हैं। रविवार (30 अगस्त) को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए ट्वीट कर लोगों से NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सुझाव मांगे थे।

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से पीएम के मन की बात (Mann Ki Baat) सुनने की भी अपील की है। बीजेपी के तरफ से कहा गया है कि सभी बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकता इस बार पीएम के मन की बात प्रमुखता से देखें और इसे लोगों तक पहुंचाए। बता दें कि पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं। पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *