MP: कई जिलों में बारिश से हाहाकार, भोपाल में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रायसेन में टापू पर फंसे लोग
भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा कर रख दी है. कई जिलों में आई बाढ़ की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. राजधानी भोपाल के पिपरिया गांव में फंसे 6 लोगों का आज रेस्क्यू कर लिया गया. साथ ही कोलार थाना क्षेत्र के गांव बंदूरी में फंसे 6 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकाला जा चुका है.
राजधानी में भारी बारिश के चलते औबेदुल्लागंज-इटायाकला के बीच शनिवार रात 9:15 मिनट पर पानी लग गया. इसकी वजह से यहां अप और डाउन दोनों ट्रैकों को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां से जाने वाली तीन ट्रेनों का रूट भी परिवर्तित कर दिया गया है और गाड़ी संख्या 02534 (पुष्पक एक्सप्रेस) और गाड़ी संख्या 02542 (गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस) को इटारसी, जबलपुर, कटनी मुड़वारा, मालखेड़ी, आगासोत, झांसी के रास्ते चलाया गया.
आगर-मालवा जिले में बारिश अब भी जारी है. लगातार बारिश के चलते पाठ ग्राम के समीप पुलिया पर पानी लग गया है. जिसके चलते आगर-मालवा-उज्जैन मार्ग को बंद कर दिया गया है. इससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश भारी के चलते नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं. इसके होशंगाबाद और रायसेन जिले के हालत सबसे ज्यादा खराब है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा सके, इसके लिए सेना की भी मदद ली जा रही है.