सोनिया और राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के पहले चरण में नहीं होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संसद के मानसून सत्र के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी अपने सालाना स्वास्थ्य जांच के लिए आज यानी शनिवार को दिल्ली से बाहर जा रही हैं.
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी साथ गए हैं. जाहिर है कि राहुल गांधी भी मानसून सत्र के पहले चरण में शामिल नहीं हो पाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी करीब दो सप्ताह के लिए देश से बाहर रहेंगे. जिसके बाद ही उनके लौटने की उम्मीद है.
कांग्रेस के संसदीय समूह के साथ सोनिया ने की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने अपने संसदीय रणनीति समूह के साथ बैठकें की हैं और उन्हें दोनों सदनों में बेहतर समन्वय के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं. साथ ही देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों को उठाने के भी निर्देश दिए हैं.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी आर्थिक मंदी और केंद्र द्वारा कोरोनोवायरस महामारी से निपटने जैसे मुद्दों को उठाने की संभावना है.
बता दें कि सोनिया गांधी के विदेश जाने से एक दिन पहले, पार्टी में प्रमुख संगठनात्मक परिवर्तन किए गए जिसमें कई असंतुष्ट जिन्होंने कुछ दिन पहले एक पत्र के माध्यम से गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. ऐसे नेताओं को संगठन में अपने पदों से हाथ धोना पड़ा.