जिनके कारण NEET की परीक्षा नहीं दे पाए छात्र, अब उनके खिलाफ होगी कार्रवाई
खरगोन: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 की परीक्षा से वंचित रहने वाले खरगोन जिले के 9 छात्रों के परिजनों से कलेक्टर अनुग्रहा पी ने चर्चा की. इसके बाद उन्होंने परीक्षा के दिन वाहन की व्यवस्था नहीं कराने वाले 5 जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सही जबाव नहीं देने पर बड़ी कार्रवाई की चेतावनी भ
इन पांच लोगों को भेजा गया नोटिस
जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा के दिन छात्रों को एग्जाम सेंटर तक वाहन की व्यवस्था नहीं कराने वाले विकासखंड अधिकारी सेगांव, प्राचार्य एंव तीन शिक्षक शामिल हैं. वहीं परीक्षा देने से वंचित छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने में भी प्रशासन मदद करेगा.
आपको बता दें कि नीट 2020 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
क्या है नीट परीक्षा?
एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. नीट की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को देशभर के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) और डेंटल के कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है.