संसद Updates: राज्यसभा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, कोरोना काल के चलते छोटा हुआ सत्र

कोरोना काल के बीच चल रहे मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में राज्यसभा आज अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई. पहले कार्यवाही 1 अक्टूबर तक चलनी थी. लेकिन कोरोना काल के चलते इसे जल्दी खत्म किया गया. बता दें कि इस बीच विपक्ष खेती बिलों को लेकर विरोध कर रहा था और आज भी उसने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने खेती बिल पर सरकार के सामने तीन मांग रखी हैं, वहीं सस्पेंड किए गए 8 सांसदों को वापस लेने का मुद्दा भी उठाया है.

राज्यसभा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

23/09/2020,2:17PM

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित. पहले कार्यवाही 1 अक्टूबर तक चलनी थी. लेकिन कोरोना काल के चलते इसे जल्दी खत्म किया गया.

राज्यसभा ने जम्मू और कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक, 2020 पास किया. लोकसभा में यह बिल मंगलवार को पास हुआ था.

23/09/2020,2:09PM

श्रम कानून पर रामदास अठावले की कविता

23/09/2020,1:16PM

मोदी जी ने लिया है अपने ऊपर सब मजदूरों का भार, इसलिए उनको देश के मजदूर करते हैं प्यार, संतोष गंगवार हैं आदमी सोबर, इसलिए उन्हें मिला है डिपार्टमेंट लेबर. लेबर को न्याय देने की गंगवार जी में है हिम्मत, इसीलिए हम सब उनको देते हैं हिम्मत.

विपक्ष के नेताओं ने लिखा वैंकेया नायडू को पत्र

23/09/2020,1:01PM

विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा के चेयरमैन वैंकेया नायडू को पत्र लिखा है. कहा है कि विपक्ष की गैरमौजूदगी में श्रम कानून से संबंधित बिलों को पास ना किया जाए.

खेती बिलों पर विपक्ष का प्रदर्शन

23/09/2020,12:17PM

खेती बिलों के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में किसानों को बचाओ, लोकतंत्र को बचाओ के बोर्ड थे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, डेरेक ओ ब्रायन, प्रफुल्ल पटेल इसमें शामिल थे.

FCRA बिल राज्यसभा में भी पास

23/09/2020,11:03AM

NGO को मिलनेवाली विदेशी फंडिंग से संबंधित FCRA संशोधित बिल को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया. इस बिल को लोकसभा में 21 सितंबर को पास किया गया था.

विपक्ष ने बुलाई बैठक

23/09/2020,9:42AM

विपक्षी दल जो राज्यसभा सत्र का विरोध कर रहे हैं उन्होंने आज एक बैठक बुलाई है. यह मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के संसद स्थित ऑफिस में होगी.

तीन श्रम कानून होंगे पेश

23/09/2020,9:36AM

राज्यसभा में आज तीन श्रम कानून बिल पेश होंगे. इन्हें विपक्ष के बहिष्कार के बीच मंगलवार को लोकसभा में पास करवा लिया गया था. इन बिलों को टीडीपी, जेडीयू, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने सपोर्ट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *