दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, टीआइ गंभीर रूप से घायल
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में गुना के बाद अब छिंदवाड़ा में लोगों ने पुलिस पर हमला बोला है. शनिवार रात कुछ लोगों ने जिले की मोहगांव थाना पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर और लाठियां बरसाई, जिसमें मोहगांव टीआइ गोपाल घासले गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.टीआइ गोपाल घासले को नागपुर रैफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सौंसर अस्पताल में जारी है.
ASP संजीव कुमार उइके ने बताया कि जामलापानी में विवाद की सूचना पर मोहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. विवाद सुलझाने के लिए पुलिस गांव के लोगों को समझा रही थी, इसी बीच उन लोगों ने पुलिस पर लाठी बरसाई और पथराव शुरु कर दिया.पुलिस किसी तरह मौके से जान बचाकर भागी. इस दौरान गोपाल घासले के सिर में पत्थर और लाठी लगने से गंभीर चोट आई. जिसके कारण उनका काफी खून बह गया और उन्हें बेहोशी की हालत में नागपुर रैफर किया गया
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है.
आपको बता दें कि शनिवार को दिन में भी गुना से एक ऐसा मामला सामने आया था. समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की थी. जिसमें 2 महिला कॉन्स्टेबल समेत 5 लोग घायल हो गए थे.