उद्धव का मोदी सरकार से सवाल ‘बिहार के लिए वैक्सीन मुफ्त, बाकी लोग क्या बांग्लादेशी हैं’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बिहार में कोविड-19 (Covid-19) का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा (BJP) के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आये हैं. ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के नियमों के चलते हर साल की तरह शिवाजी पार्क में यह आयोजन नहीं किया गया. ठाकरे ने कहा, ‘‘आप बिहार में लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आये हैं? ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में बैठे हैं.’’

जिसमे दम है वो सरकार गिराकर दिखाए

इस दौरान ठाकरे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने एक साल हो गया है. ठाकरे ने कहा कि जिस दिन मैं मुख्यमंत्री बना था, उसी दिन से कहा जा रहा था कि देखना महाराष्ट्र सरकार चलेगी नहीं, यह गठबंधन सरकार है और यह गिर जाएगी. मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं और उन लोगों से कहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो आगे आइए और हमारी सरकार गिरा कर दिखाए.

कंगना पर निशाना

अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं.

ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘‘बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं.’’

GST में बदलाव जरूरी

उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली पर पुनर्विचार करने का वक्त आ गया है और अगर जरूरी हुआ तो इसे बदला जाना चाहिए क्योंकि राज्यों को इससे फायदा नहीं मिल रहा है. ठाकरे ने कहा, ‘‘हमें (महाराष्ट्र को) अभी तक जीएसटी का 38,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिला है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए.

मुंबई में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यहां सब कुछ महा है. जैसे महा अगाड़ी, महाराष्ट्र आदि. अगर यह महा दिल्ली की ओर बढ़े तो आश्चर्य की कोई बात नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पिछले साल कहा था कि अगला सीएम शिवसेना का होगा और देखिए वही हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *