‘जो वैक्सीन का खर्च उठाने में सक्षम, वो करें भुगतान’, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज का बड़ा बयान

कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के कीमत निर्धारण पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरकार को गरीब और वंचित लोगों, जो वैक्सीन का मूल्य चुका सकने में अक्षम हैं, को मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccine) देनी चाहिए, मगर जो लोग वैक्सीन का खर्च वहन कर सकते हैं, वो इसका भुगतान करें’. बीजेपी मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के कीमत निर्धारण को लेकर दिया गया ये पहला संकेत है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड-19 मरीजों को ये वैक्सीन पहले दी जानी जाहिए, क्योंकि उन्हें ज्यादा जरूरत है’. उन्होंने कहा, ‘मैं युवाओं और स्वस्थ लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो आगे आएं और कहें कि उन्हें पहले वैक्सीन की जरूरत नहीं है’.

‘जो वैक्सीन का भुगतान करने में सक्षम, वो जरूर करें’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘गरीब, लोवर मीडिल क्लास और जिनकों एक से अधिक बीमारियां हैं, को फ्री वैक्सीन दी जानी चाहिए’. उन्होंने कहा, ‘ये स्वतंत्रता भी होनी चाहिए कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है और जो लोग वैक्सीन के लिए मूल्य का भुगतान कर सकते हैं, वो इसकी कीमत अदा करें’. सिंह ने कहा कि बात पैसों की नहीं है, बात प्राथमिकता की है.

शिवराज ने कोरोना से निपटने को लेकर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘जब मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ग्रहण किया, तो मैं सीधे सचिवालय पहुंचा और कोरोना से निपटने की तैयारियों के विषय में जाना’. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि कोविड-19 से निपटने के लिए किसी तरह की कोई तैयारियां नहीं की गई है’.

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए उठाए कदम’

शिवराज ने कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता था, मगर इस मुद्दे पर कोई गंभीर बैठक कभी नहीं हुई थी. न ही कोई सिस्टम था, न ही कोई लैब थी, न कोई व्यक्तिगत सुरक्षा के उपकरण थे, न कोई समर्पित अस्पताल और न ही कोई प्रशिक्षित कर्मचारी ही थे. हमने काम किया, 1 से 70 लैब बनाए, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से मास्क बनवाए, दिन रात काम किया, मैं अकेला था. मेरा मंत्रिमंडल भी उस समय नहीं था. मैं वन मैन आर्मी था. मैं ही स्वास्थ्य मंत्री था और मैं ही गृह मंत्री था. काम करते करते मैं खुद भी कोरोना संक्रमित हो गया’.

शिवराज सिंह ने कहा, ‘पीएम ने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत तो हमने तय किया आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश. इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ-एजुकेशन, सुशासन और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का रोड मैप बनाया गया है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *