पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने केंद्र को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो बंगाल में लगाएं राष्ट्रपति शासन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर टीएमसी और बीजेपी (TMC and BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा (Political Violence) को लेकर बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के एबीपीसी मैदान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार को चुनौती दी कि यदि हिम्मत है, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लगा कर दिखाएं. राष्ट्रपति शासन लगाने पर उन्हें ही सुविधा होगी. वह केवल सभा करेंगी. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में फिर टीएमसी की ही सरकार बनेगी.
उत्तर बंगाल को लुभाने की कवायद, पूछा- हमारी क्या गलती ?
ममता बनर्जी ने कहा,”लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने उत्तर बंगाल (North Bengal) में एक सीट नहीं जीती, बीजेपी को सब मिला. मैं पूछना चाहती हूं कि हमारी गलती क्या है? वे बाहर से आए और जीते. वे (बीजेपी) रामकृष्ण या विवेकानंद नहीं हैं. वे केवल नफरत फैलाते हैं. यदि कोई गलती हुई है, तो क्षमा मांग लेंगे. यह देखने की जरूरत नहीं की कौन बड़ा है. युद्ध जब है, तो युद्ध जय करना ही एक ही लक्ष्य है. हमारा एक ही लक्ष्य है बीजेपी को बंगाल से दूर करना है. बीजेपी सबसे बड़ा डाकू है, चंबल का लुटेरा. बीजेपी ने हिंदू धर्म को नहीं बल्कि बदनामी और हिंसा को धर्म बनाया है. उनका काम लोगों को बांटना है.
नहीं मानेंगे NRC और NPR पर
ममता बनर्जी ने एनआरसी (NCR) और एनपीआर (NPR) के मुद्दे पर भी बीजेपी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “बीजेपी के एनआरसी को मानने की जरूरत नहीं है. एनआरसी और एनपीआर में क्या अंतर है? असम में 19 लाख बंगालियों के नाम एनआरसी से छोड़ दिए गए हैं. बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जो किसी को भी वंचित नहीं करता है, जो पहले सरकार में थे, उन्होंने कोई काम नहीं किया! सभी काम भाषण से नहीं होते. अगर हमारे काम में कोई गलती है, तो हम उसे सुधार लेंगे. उन्होंने कहा, “बीजेपी का वादा एक धोखा है. अधिसूचना जारी होने के बाद भी, कुछ भी नहीं होता. कहा मैं एक साल में 2 करोड़ नौकरियां दूंगा? कहा मैं खाते में 15 लाख रुपये दूंगा, मिल गया? वे केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.”
‘हम डरने वालों में नहीं, करेंगे जवाबी कार्रवाई’
ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी को लगता है कि वे केंद्रीय बलों को लाकर और बंगाल के पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करके हमें डरा सकते हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है. हमने आंदोलन से अपनी यह जगह बनाई है. 26 दिनों तक अनशन किया था. बीजेपी के नेताओं की हिम्मत कैसे हुई, कभी-कभी वे कहते हैं कि वे उन्हें (ममता) पीट देंगे, पुलिस को हरा देंगे, टीएमसी कार्यालयों को जलाएंगे. अगर आप हमें छूते हैं, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. यहां तक कि आपके गुंडे भी इसे रोक नहीं सकते.”