लखनऊ: 2020 के सड़क हादसों में इतने लोगों ने गंवाई जान, आंकड़े देख कर भड़के मंडलायुक्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए रोड एक्सीडेंट्स और मौत के आंकड़ों के देखकर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई है. मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जब हादसों और मौत के आंकड़ों की रिपोर्ट पेश की गई, तो कमिश्नर रंजन कुमार भड़क गए. इसके बाद उन्होंने RTO के प्रवर्तन दस्ते के साथ और सभी महकमों की क्लास ली. हादसों का आंकड़ा इतना ज्यादा है कि मंडलायुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिए कि एक हफ्ते में अध्ययन कर विस्तार से रिपोर्ट तैयार करें, जिससे कि हादसों की बड़ी वजहें और उन्हें रोकने का तरीका निकाला जा सके

ये हैं मौत के डराने वाले आंकड़े
बता दें, बैठक में जिलावार हादसों की समीक्षा हुई तो जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक की दुर्घटनाओं के आंकड़े सामने आए. इनमें सड़क दुर्घटनओं की संख्या 2833 है और 1910 लोग एक्सीडेंट्स के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.  सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के अनुसार मंडल में कुल 220 ब्लैक स्पॉट्स हैं, जिनका सुधार कार्य शुरू हो चुका है.

मंडलायुक्त ने रखीं ये जरूरी बातें
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने संबंधित डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि रम्बल स्ट्रिप, कैट आई, रोड साइन लगवाना बेहद जरूरी है. साथ ही, लोगों को सड़कों के किनारे अनावश्यक रूप से गाड़ियां खड़ी करने से रोका जाना चाहिए. इशके अलावा, सड़क पर जितनी गाड़ियां चल रही हैं, उनमें रिफ्लेक्टर होना अनिवार्य है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क पर खड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर न लगे होने की वजह से ही होती हैं.

लोगों को ऐसे किया जाए प्रेरित
मंडलायुक्त का निर्देश है कि सभी हॉस्पिटल, थानों, टोल प्लाजा, आदि जगहों पर बैनर, पोस्टर होर्डिंग्स की मदद से ‘गुड सेमेरिटन’ का बड़े स्तर पर प्रचार किया जाए. इससे लोगों को एक अच्छा नागरिक होने की प्रेरणा मिल सकेगी. रंजन कुमार लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं कि  सड़क दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति की मदद करें और तुरंत अस्पताल पहुंचाएं. ऐसे में पुलिस और हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उसे अनावश्यक परेशानी न दी जाए. क्योंकि सामने आया है कि पुलिस या कोर्ट-कचहरी की मामले में फंसने के डर से लोग जरूरतमंदों की मदद करने से हिचकते हैं. अगर पुलिस की तरफ से उन्हें परेशानी नहीं होगी तो लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आंएगे.

स्कूल वाहनों की कराए जाए फिटनेस चेकिंग
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सभी जिलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, यह भी निर्देश है कि स्कूल की गाड़ियों की फिटनेस जांच कराई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *