आज राहुल गांधी का पैदल मार्च, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपेंगे नए कृषि कानूनों के विरोध में 2 करोड़ हस्ताक्षर

कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सांसद और सीनियर नेता भी होंगे. ये लोग कृषि कानूनों के मुद्दे पर राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग करेंगे और 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल आज सुबह 10.45 पर विजय चौक से राष्ट्रपति भवन की तरफ निकलेंगे.

दरअसल, पूरे देश से करीब 2 करोड़ लोगों की हस्ताक्षर का एक ज्ञापन तैयार किया गया है, जिसमें नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया था, ‘पूरे भारत से दो करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठा किए गए हैं, जिनके जरिए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. 24 दिसंबर को इसे राष्ट्रपति को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपा जाएगा.’

किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों (Farmers Protest) को देश के तमाम राज्यों के किसानों का समर्थन मिल चुका है. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान कानून वापसी की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सरकार कानूनों में कुछ संशोधन के तैयार है, मगर कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. किसानों के आंदोलन को आज 29वां दिन है. बुधवार को किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

नए कृषि कानूनों को लेकर 29वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार को किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि उनका आंदोलन और तेज होगा. किसानों ने कहा कि वे बातचीत को तैयार हैं लेकिन सरकार खुले मन से बात करे, ‘तथाकथित किसानों’ से बात कर फूट न डाले. यहां किसान नेताओं की ओर से यह भी कहा गया कि अन्य राज्यों में प्रदर्शन तो चल रहे हैं लेकिन इतनी मजबूत ढंग से नहीं, वहां भी आंदोलन को तेज करने को कहा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *