मध्य प्रदेश: जल्द हो सकता है 344 नगर निकायों में चुनाव की तारीख का ऐलान, 2 चरणों में होगा मतदान

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Local Body Polls) की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा की तारीख 25 दिसंबर के आसपास तय कर सकता है. राज्य में 344 नगरीय निकायों में मतदान 2 चरणों में होगा.

ऐसा पहली बार है जब पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई है. महानगर के पार्षद, चुनाव में केवल 8 लाख 75 हजार रुपये ही खर्च कर पाएंगे, जबकि नगर पंचायत के पार्षद के लिए खर्च की सीमा 75 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

जानकारी के मुताबिक, पार्षद प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च की पूरी जानकारी जमा करानी होगी. पार्षद प्रत्याशी को खर्च राशि का स्रोत, सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, प्रचार सामग्री, सोशल मीडिया के जरिए किए प्रचार, केबल नेटवर्क, थोक एसएमएस या इंटरनेट, वाहन, कार्यकर्ता पर खर्च, चुनाव अभियान में लगाए गए अपने पैसे, पार्टियों से मिली राशि, चेक, कर्ज, उपहार, दान सहित और दूसरे माध्यम से मिली राशि का पूरा विवरण देना होगा.

फॉर्म जमा करने की फीस 40 हजार रुपए

आयोग के मुताबिक निकाय चुनाव में पहली बार ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन नामांकन फॉर्म जमा करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन पर दी जा रही है. फॉर्म जमा करने की फीस 40 हजार रुपए तय की गई है.

इन चुनाव में वोटर्स की संख्या एक करोड़ 51 लाख 89 हजार 400 होगी. प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 344 नगरीय निकायों में दो चरणों में मतदान होंगे. इनमें 16 नगर निगम, 75 नगर पालिका और 253 नगर परिषद शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *