कोलकाता में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में बवाल, TMC-BJP समर्थकों में चले पत्थर
आरोप है कि जुलूस में टीएमसी के समर्थक पार्टी का झंडा लेकर घुस गए और मीर जाफर गो बैक के नारे लगाने लगे.
कोलकाता में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के रोड शो में बवाल हो गया. यहां TMC और BJP के समर्थक आपस में भिड़ गए. रोड शो के दौरान दोनों दलों के समर्थकों के बीच आपस में पत्थरबाजी हुई. बीजेपी ने टालीगंज से रानी रासबिहारी एवन्यू और डायमंड हार्बर में रोड शो निकाला. टालीगंज से रासबिहारी एवन्यू तक रोड शो में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, मंत्री देवश्री चौधरी, शोभन अधिकारी, भारती घोष सहित अन्य नेता शामिल हुए. आरोप है कि जुलूस में टीएमसी के समर्थक पार्टी का झंडा लेकर घुस गए और मीर जाफर गो बैक के नारे लगाने लगे. इसके बाद TMC और BJP के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे.
बीजेपी का तंज, ममता अब डर गई हैं
दिलीप घोष ने कटाक्ष करते कहा कि ममता बनर्जी ने पिछले चुनाव में कहा था कि वह 294 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब डर गई हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की जनता ने मन बना लिया है. वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ें या और कहीं से जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी. उनकी पराजय निश्चित है.