पेट्रोल डीजल ने लगातार दूसरे दिन फोड़ा महंगाई बम, एमपी राजस्थान में कीमतें 101 के पार, देखिए प्रमुख शहरों की लिस्ट
5 राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद करीब 66 दिनों से थमी पेट्रोल डीजल की महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है।
5 राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद करीब 66 दिनों से थमी पेट्रोल डीजल की महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। बुधवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 19 पैसे उछल कर 90.74 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 21 पैसे की छलांग लगा कर 81.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मंगलवार को हुई वृद्धि से पहले बीते 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 1 जनवरी से लेकर आज तक पेट्रोल की कीमत में 6.69 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को पेट्रोल 86.30 रुपये पर बिक रहा था। मध्यप्रदेश के अनूपपुर और राजस्थान श्री गंगानगर में पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है
ते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।