मध्य प्रदेश: सवर्ण आयोग के गठन के ऐलान, आर्थिक रूप से कमजोर की गरीबी दूर करने का दावा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘सवर्ण आयोग के बनने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और सामान्य वर्ग के भाई बहनों की हर समस्या का समाधान होगा’.

सवर्ण आयोग (Savarna Commission) के गठन के ऐलान को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, ‘बीजेपी (BJP) की सरकार समाज के सभी वर्गों की सरकार है. अनुसूचित जाति और जनजाति का आयोग है. पिछड़ा वर्ग का आयोग है, इसलिए अब सामान्य वर्ग के कमजोर परिवारों के लिए भी सामान्य सवर्ण आयोग बनाने का फैसला लिया गया है’.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘सवर्ण आयोग के बनने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और सामान्य वर्ग के भाई बहनों की हर समस्या का समाधान होगा. 10 फीसदी आरक्षण मिल रहा है और भी कई कदम उठाने की जरूरत है’.

मध्य प्रदेश में 22 प्रतिशत सवर्ण आबादी

वहीं, दिल्ली में किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान हुई हिंसा पर सीएम शिवराज ने कहा, ‘देश देख रहा है. मेरा अपना भरोसा ओर विश्वास है कि हमारा देश कभी भी हिंसा बर्दाश्त नही करता. प्राणों से प्यारे तिंरगे का अपमान कोई बर्दाश्त नही करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *