थाना प्रभारी की विदाई …! घोड़े पर सवार कर बैंड बाजे बजाकर निकाला जुलूस

गोहद थाना प्रभारी ने क्षेत्र में अपने कार्य व्यवहार से विशेष पहचान बनाई। राजेश सतनकर का मिहौना थाना में ट्रांसफर हो जाने पर उनकी विदाई कार्यक्रम रखी गई। उनका विदाई कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

राजेश सतनकर को घोड़े पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ नगरवासियों ने बस स्टैंड तक थानाधिकारी का जुलूस निकाला। फूलों से सजी गाड़ी मे बिठाकर थानाप्रभारी को विदा किया गया। उनके बेहतर जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। एस.डी.ओ.पी सौरभ कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी के साथ नगरवासी भी मौजूद रहे।

गोहद के सात महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिससे उनकी छवि शांत और ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी। उनके विदाई कार्यक्रम की सुनकर लोग थाने पहुंचे और जमकर बैंड बाजों पर झूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *