रोहतक में 5 हत्याओं का आरोपी सुखविंदर गिरफ्तार, कल रात जाट कॉलेज में हुई थी अंधाधुंध फायरिंग
रोहतक जाट कॉलेज अखाड़े में हुए शूटआउट मामले के आरोपी सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुखविंदर की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस समयपुर बादली थाने की टीम और हरियाणा पुलिस के ज्वॉयंट ऑपरेशन में हुई।
रोहतक: रोहतक जाट कॉलेज अखाड़े में हुए शूटआउट मामले के आरोपी सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुखविंदर की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस समयपुर बादली थाने की टीम और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई। सुखविंदर दिल्ली के ही समयपुर बादली इलाके में छिपा हुआ था। जाट कॉलेज के अखाड़े में अंधाधुंध फायरिंग करके पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। मरने वालों में दो कोच और दो महिला पहलवान भी शामिल है।
सुखविंदर रेसलिंग कोच है और आरोपों के मुताबिक उसी ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों को मौत के घाट उतारकर मौके से फरार हो गया। .मरने वालों में जाट कॉलेज के हेड कोच मनोज, पत्नी साक्षी, लेडी पहलवान पूजा और कोच सतीश और पहलवान प्रदीप मलिक हैं। गोली लगने से हेड कोच मनोज का तीन साल का बच्चा सरताज और पहलवान अमरजीत बुरी तरह से घायल हैं। दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई और निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
कल रात हुई थी फायरिंग
- जाट कॉलेज के अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग
- शुक्रवार की रात सवा 8 बजे हमलावरों ने की फायरिंग
- गोलीबारी में 2 महिला पहलवान समेत 5 की मौत
- कुश्ती के दूसरे कोच सुखविंदर पर हत्या का आरोप
- हेड कोच मनोज और सुखविंदर की आपसी रंजिश में मर्डर
- रोहतक पीजीआई-निजी हॉस्पिटल में घायलों का इलाज