सोनिया और राहुल के नेतृत्व पर सवाल…भगवा पगड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता, पार्टी को बताया कमजोर

Congress G 23 leader in jammu : सियासत में कब उठापटक शुरू हो जाये कुछ नहीं जा सकता| सियासी सरगर्मियां बड़ी जल्दी अपना रुख बदलती हैं| फिलहाल, खबर कांग्रेस से जुड़ी है| एक तरह जहां राहुल गांधी दक्षिण दौरे पर हैं तो वहीँ पार्टी के कई दिग्गज नेता अपना एक अलग ही कार्यक्रम करते हुए नजर आ रहे हैं और कांग्रेस को कमजोर बता रहे हैं| दरअसल, कांग्रेस के G-23 गुट के गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी के साथ कई अन्य नेता शनिवार को जम्मू पहुंचे और यहां उन्होने एक शांति सम्मेलन में भाग लिया| इस दौरान खास बात यही रही और अलग नजारा यह दिखा कि नेता भगवा पगड़ी में नजर आये| वहीँ, शांति सम्मेलन के इस मंच से जहां विपक्ष पर जमकर तीर छोड़े गए वहीँ इन कांग्रेस नेताओं ने अपनी पार्टी की कमजोरियों को बयां कर सोनिया और राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठा डाला|

कपिल सिब्बल ने कहा कांग्रेस कमजोर हो रही है, गुलाम नबी आजाद को बताया इंजीनियर…

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सच बोलने का मौका है और आज सच ही बोलेंगे। हम क्यों यहां इकट्ठा हुए हैं। सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिख रही है। इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। पहले भी इकट्ठा हुए थे। हमें इकट्ठा होकर इसे मजबूत करना है। वहीँ सिब्बल ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि गुलाम नबी आजाद साहब को संसद से आजादी मिले। पूछिए क्यों? क्यों मैं समझता हूं कि जबसे वह राजनीति में आए कोई ऐसा मंत्रालय नहीं रहा, जिसमें वह मंत्री नहीं रहे। कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसको वह जानते नहीं हैं। टेलिफोन पर जब किसी भी नेता को फोन करते थे, तो उनके यहां आकर बैठक करते थे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस अनुभव को कांग्रेस पार्टी इस्तेमाल क्यों नहीं कर पा रही है।

 Congress G 23 leader in jammu

सिब्बल ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद साहब की वास्तविक भूमिका क्या है? उन्होने कहा कि विमान उड़ाने वाला व्यक्ति एक अनुभवी व्यक्ति होता है। वहीं एक इंजीनियर इंजन में किसी खराबी का पता लगाने और उसकी मरम्मत करने में उसका साथ देता है। ठीक ऐसे ही गुलाम नबी जी कांग्रेस के इंजीनियर हैं उनका अनुभव कांग्रेस में आई किसी दिक्कत को ठीक कर सकता है|

इधर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि आज हम जहां हैं, वहां पहुंचने के लिए हम सभी ने बहुत लंबी दूरी तय की है। हमारे बीच कोई भी खिड़की से नहीं आया है, हम सभी दरवाजे से आये हैं। हम छात्रों के आंदोलन, युवा आंदोलन के माध्यम से आए हैं| किसी को हमें ये यह बताने का अधिकार नहीं है कि हम कांग्रेस के लोग हैं या नहीं, किसी को भी यह अधिकार नहीं है। हम पार्टी को फिर शिखर पर खड़ा करेंगे,
इसे मजबूत करेंगे। हम कांग्रेस की ताकत और एकता में विश्वास करते हैं|

 Congress G 23 leader in jammu

आंनद शर्मा ने कहा कि पिछले एक दशक में कांग्रेस काफी कमजोर हुई है। हमारी आवाज पार्टी की बेहतरी के लिए है। इसे एक बार फिर से हर जगह मजबूत किया जाना चाहिए। नई पीढ़ी को (पार्टी से) जुड़ना चाहिए। हमने कांग्रेस के अच्छे दिन देखे हैं। अब हम बढ़ती उम्र के साथ इसे कमजोर होते हुए नहीं देखना चाहते|

कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा- लोग ‘G-23’ कहते हैं, मैं गांधी-23 कहता हूं। महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ, इस देश का कानून और संविधान बना। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी है। ‘G-23’ चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने।

 Congress G 23 leader in jammu

जम्मू में शांति-सम्मेलन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ| जम्मू-कश्मीर पर आजाद ने कहा कि आज कई बरसों बाद हम राज्य का हिस्सा नहीं हैं, हमारी पहचान खत्म हो गई है। राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए हमारी संसद के अंदर और बाहर लड़ाई जारी रहेगी। जम्मू हो या कश्मीर या लद्दाख, हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का सम्मान करते हैं। हम सभी का समान रूप से सम्मान करते हैं, यही हमारी ताकत है और हम इसे जारी रखेंगे| बतादें कि पिछले दिनों गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद उन्हें विदाई दी गई। आजाद की विदाई समारोह में पीएम मोदी ने सदन में उनकी काफी तारीफ की थी। इसके कई मायने निकाले गए थे। फिलहाल कांग्रेस के ये नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा के लिए फिर से नामित न किए जाने से नाराज दिखाई दे रहे हैं|

 Congress G 23 leader in jammu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *